सलवन,रायबरेली) के निकट लखनऊ से आ रही रोडवेज बस की सफारी से हुई आमने सामने टक्कर ।

 टोल प्लाजा करहिया

 सुभाष तिवारी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 


 (सलवन,रायबरेली) के निकट लखनऊ से आ रही रोडवेज बस की सफारी से हुई आमने सामने टक्कर ।



दुर्घटना में घायल हुए भाजपा नेता अभिषेक मिश्रा और अधिवक्ता विनय मिश्रा

घायलों को तत्काल सलवन सीयचसी से प्राथमिक उपचार के बाद किया गया लखनऊ रेफर

 हालात काबू में ,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता सहित जिलाध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्रा और जिला प्रभारी नागेन्द्र रघुवंशी 

देर रात लखनऊ के मेदांता अस्पताल में घायलों को कराया गया भर्ती 

परिजनों समेत शुभचिंतक भारी संख्या में पहुंचे चिकित्सालय ।

प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया हालत पूरी तरह काबू में ।

टिप्पणियाँ