भामाशाह डांगी ने नाहटा अस्पताल में की नेबुलाइजर मशीन डोनेट*

 *भामाशाह डांगी ने नाहटा अस्पताल में की नेबुलाइजर मशीन डोनेट*






सुभाष तिवारी लखनऊ

बालोतरा। मरुधरा सेवा समिति के संस्थापक व मेघवाल युवा संघर्ष समिति के संस्थापक भामाशाह श्याम डांगी पुत्र ओकाराम डांगी ने शनिवार को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में किंग साइज अल्ट्रासोनिक नेबुलाइज़र मशीन, कैनुला स्टेण्ड व एलईडी लाइड भेंट कर मानवता का बहुत बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया। बालोतरा क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में मेघवाल समाज के नामी भामाशाह श्याम डांगी द्वारा अति आवश्यक किंग साइज अल्ट्रासोनिक नेबुलाइज़र मशीन डोनेट की गई। वहाँ स्थित हॉस्पिटल स्टाफ़ ने डांगी का आभार व्यक्त किया। उनके द्वारा दिया हुआ अस्पताल को यह उपहार मरीज़ों के लिए कारगर और जीवनदान साबित होगा। समिति के प्रबुद्ध साथियों ने डांगी परिवार का बहुत बहुत आभार जताकर व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही उनकी हर जरूरतमंद के क़ाम आने की कार्यशैली की सराहना की। मरुधरा सेवा समिति पिछलें काफ़ी समय से रक्तदान के क्षेत्र मे भी सराहनीय कार्य कर रही हैं। कई लोगों को नवजीवन मिलने से इनका उत्साहवर्धन तारीफे काबिल है। वही ज्ञात रहे कि समाज के युवासितारे, भामाशाह, रक्त दानदाता एवं समाज सेवी श्याम डाँगी द्वारा मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर को छात्रावास निर्माण हेतु 51 हजार का आर्थिक सहयोग की सहर्ष घोषणा की वही मेघवाल समाज रामदेव जी का भव्य मंदिर निर्माण बालोतरा में भी 11 हजार रुपए सहयोग किया।


*भामाशाह डांगी ने रीट परीक्षा में भी सर्व समाज के परीक्षार्थियों के लिए की थी रहने खाने निःशुल्क व्यवस्था*


ज्ञात रहे कि भामाशाह श्याम डाँगी बालोतरा द्वारा हाल ही में आयोजित रीट परीक्षा 2021 में सर्व समाज के परीक्षार्थियों के लिए बालोतरा में मेघवाल समाज छात्रावास में ठहरने के दौरान खाने, रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क की गई थी। वही राज्य के सर्व समाज के सभी जिलों से परीक्षा में आए भाइयों व बहनों तथा उनके अभिभावकों की मेघवाल समाज बालोतरा द्वारा खूब खातिरदारी की गई थी। वही युवा समाज सेवी, भामाशाह डाँगी ने तो उनके लिए सम्पूर्ण सुविधाएं निःशुल्क प्रदान कर सबको मोहित कर दिया। युवाओं ने तो मेहमान नवाजी में चार चांद लगा दिए थे। दो दिन का माहौल ऐसे लग रहा था कि सभी जाति, धर्म, क्षेत्र को भूलकर एक ही परिवार के हिस्सा बन गए थे।


*किंग साइज अल्ट्रासोनिक नेबुलाइजर मशीन भेट कर दिया मानवता का परिचय*

सुभाष तिवारी लखनऊ

भामशाह श्याम डांगी द्वारा राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में भेट की गई किंग साइज अल्ट्रासोनिक नेबुलाइजर मशीन का उपयोग आप कहा ओर केसे कर सकते है और इसके फायदे किया है। नेबुलाइजर मशीन का उपयोग करने के निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं - नेबुलाइजर, श्वास की परेशानी में रोगी को सीधे फेफड़ों में दवाएं देने के लिए सबसे सरल, फायदेमंद और सुरक्षित तरीका हो सकता है। नेबुलाइजर्स से दवा फेफड़ों में जाने की प्रथम आवश्यकता है। परंपरागत तरीके से दवा को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट से होकर आपके रक्त प्रवाह में जाने में समय लगता है, इसके विपरीत नेबुलाइजर्स दवाओं को सीधे आपके श्वसन पथ में पहुंचाते हैं। "अमेरिकन एसोसिएशन फॉर रेस्पिरेटरी केयर रिपोर्ट्स" के अनुसार अल्बुटेरोल, अक्सर उपयोग की जाने वाली एक ब्रोंकोडाइलेटर है, जो मुँह से ली जाती है तो उसे असर करने में लगभग 30 मिनट लगते हैं वही इसकी तुलना में, नेबुलाइजर की मदद से दिए जाने पर लगभग पांच मिनट में अपना काम करना शुरू कर देती है। नेबुलाइजर का उपयोग श्वसन सम्बन्धी समस्याओं को विकसित होने से रोकने के साथ-साथ श्वास की गंभीर आपात स्थिति का इलाज भी कर सकता है, मुँह से ली जाने वाली दवाओं की तुलना में, नेबुलाइजर से लेने पर दुष्प्रभावों की आशंका भी कम होती है और रोगियों के सामने आने वाली अल्पकालिक और दीर्घकालिक जटिलताओं के जोखिम भी कम होते हैं। चूंकि दवा तुरंत कार्य करती है, इसलिए श्वसन अटैक के दौरान बच्चे की एंग्जायटी (चिंता) भी कम हो जाती है। आपके डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके के अनुसार नेबुलाइजर का उचित उपयोग और रख-रखाव करें इससे यह सही तरीके से काम करेगा और आपको अधिकतम लाभ भीनमिल सकेगा। इस दौरान संस्थापक श्याम डांगी, अध्यक्ष चेतन चौहान, टीम सदस्य मोहम्मद रफीक, कमल किशोर मेवाड़ा, भीमराज जोगसन, फर्स्ट ग्रेड कंपाउंडर श्रवण माली, मेल नर्स जगदीश हिन्दाल, भंवरलाल मेघवाल सहित टीम सदस्य मौजूद थे।

टिप्पणियाँ