मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन के लिए विशेष अभियान 14 और 21 को कर सकते हैं आवेदन

 मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन के लिए विशेष अभियान


14 और 21 को कर सकते हैं आवेदन 



झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 13 नवंबर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव और शहर में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 14 नवंबर यानी रविवार और 21 नवंबर को विशेष अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। एसडीओ शैलेष खैरवा ने बताया कि 20 नवंबर को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड सभा व ग्राम सभा का आयोजन कर मतदाता सूचियों के पठन के साथ मौके पर ही आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। वहीं 14 और 21 नवंबर को बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मौजूद रहकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन के आवेदन प्राप्त करेंगे। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवा कर भी मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा। गौरतलब है कि इस ऐप पर निर्वाचन संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं आयोग के पोर्टल पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। खैरवा ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को 18 साल उम्र पूरी करने वाले या इससे अधिक उम्र के लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटवाने के लिए प्रपत्र 7 और संशोधन के लिए प्रपत्र 8, वहीं दूसरी जगह नाम लिखवाने के लिए भी प्रपत्र 8 का उपयोग करना होगा।

टिप्पणियाँ