सर्व समाज स्नेह मिलन तथा पुस्तक का विमोचन 20 को

 सर्व समाज स्नेह मिलन तथा पुस्तक का विमोचन 20 को



झुंझुनू(सुरेशसैनी) लायंस क्लब झुंझुनू के चूरू रोड स्थित डॉ. जैसी जैन सभागार में आगामी 20 नवंबर को सर्व समाज स्नेह मिलन तथा संस्कृत के शताधिक सुप्रसिद्ध श्लोक पुस्तक का होगा विमोचन। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक महेश बसावतिया ने बताया कि संस्कृत भाषा अमर भाषा तथा देव भाषा है, सभी ग्रंथ,पुराण संस्कृत भाषा में ही लिखे गए हैं संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन मिले इस को ध्यान में रखकर पुरुषोत्तम लाल जोशी सेवानिवृत्त प्राचार्य द्वारा लिखी गयी पुस्तक शताधिक सुप्रसिद्ध श्लोक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जाएगा।बसावतिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों को स्नेह मिलन आयोजन में  सम्मानित किया जाएगा।

टिप्पणियाँ