*ई-पॉस में स्टॉक निल न करने पर 29 उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित----*

 *ई-पॉस में स्टॉक निल न करने पर 29 उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित----*


सुभाष तिवारी लखनऊ

मैनपुरी। जिले के 29 उर्वरक विक्रेताओं को ई-पॉस से उर्वरक की बिक्री न करना महंगा पड़ गया। जांच के बाद जिला कृषि अधिकारी ने सभी के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ये वे विक्रेता हैं जिनकी सूची शासन ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई थी

शासन द्वारा तीन दिन पहले जिला प्रशासन को सूची उपलब्ध कराई थी। इसमें बताया था कि जिले के 29 विक्रेताओं के पास ऑनलाइन स्टॉक में तीन माह से 150 मीट्रिक टन डीएपी प्रदर्शित हो रही है। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने संबंधित सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को जांच के आदेश दिए। जांच में पता चला कि विक्रेताओं के पास डीएपी का स्टॉक नहीं है। ई-पॉस मशीन से वितरण न किए जाने के चलते उनके खाते में स्टॉक प्रदर्शित हो रहा है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप सिंह ने 29 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर सात दिन में अपना पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया है।


----

इनके हुए लाइसेंस निलंबित

मैनपुरी के विजय खाद भंडार जिला अस्पताल के सामने, शिव खाद भंडार नसीरपुर, शिल्पी एमपीएल इन्फॉर्म ऑफ एसपीएस, आरएस यादव खाद भंडार,

-ओम खाद भंडार, अगूपुरा कुचेला, पूनम खाद भंडार-बिछिया, फौजी खाद भंडार-एलाऊ, शिव खाद भंडार-लेखराजपुर, मोहिनी खाद भंडार-खरपरी, प्रताप खाद भंडार-सिमरई, श्याम खाद भंडार-परतापुर, जय मां दुर्गा- *आलीपुर खेड़ा*, कृषक भारती खाद भंडार-सुल्तानगंज, साईं खाद भंडार-नवीगंज रानू खाद भंडार-बेवर, उपकार खाद भंडार-बहेसी, रसीका खाद भंडार-हुसैनपुर, किसान फर्टिलाइजर, डांडी भट्ठा-किशनी, मोहित खाद भंडार-पतारा, राजीव खाद भंडार-बुझिया पुल, राम बहादुर खाद भंडार- सौज, रवि खाद भंडार- करहल, दिलीप खाद भंडार- कुरावली, नारायण खाद भंडार- सोनई, अभय खाद भंडार- भोगांव, शाक्य खाद भंडार- छाछा, सूरजमुखी खाद भंडार- गढिया गोविंदेपुर, गणेश फर्टिलाइजर- छाछा, चौहान खाद भंडार- दन्नाहार शामिल हैं।

----

शासन द्वारा 29 उर्वरक विक्रेताओं के पास डीएपी का स्टॉक होने की सूचना दी गई थी। जांच में पता चला कि उनके पास डीएपी का स्टॉक नहीं था, लेकिन ई-पॉस से वितरण न होने के चलते स्टॉक प्रदर्शित हो रहा था। इसी के चलते उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

-डॉ. सूर्यप्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

टिप्पणियाँ