कलशों के साथ निकली शोभा यात्रा,,,, ग्राम मोरीजा में

 कलशों के साथ निकली शोभा यात्रा,,,, ग्राम मोरीजा में


कार्तिक मास में सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा का कलशो के साथ शोभा यात्रा निकाल कर शुभारंभ किया गया l मोरीजा निवासी आत्रेय परिवार के महेंद्र आत्रेय, राजेंद्र, जोगेन्द्र आत्रेय, रामोतार आत्रेय, अनुपम आत्रेय के द्वारा अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में कार्तिक मास मे श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है l कथा व्यास महाराज श्री गोपी राम जी ( वृंदावन ) के सानिध्य में सीतारामजी के मंदिर से बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए l कथा अयोजन स्थल हाई एम्स स्कूल के प्रांगण मे प्रथम दिवस सैकड़ों श्रोताओं ने भागवत की महत्ता का सुंदर प्रसंग सुना l सरपंच मंगल चंद सैनी, वैद्य रमेश चंद शर्मा, हंस राज आत्रेय, लाल चंद सोनी, अशोक कुमार मीणा, मनोज मीणा, शंकर लाल यादव, मंगल चंद धोबी, वैद्य राम गोपाल लालाणी, रामनिवास पारीक , सुरेश चंद जांगिड़ ,श्यामसुंदर आत्रेय, श्याम सेहना सहित अनेक माता बहिनें श्रद्धालु उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ