राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों को दी बधाई

 राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों को दी बधाई



झुंझुनूं, 16 नवंबर। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने जिले के सभी पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलक्टर खान ने बताया कि प्रथम प्रेस आयोग की सिफारिश पर वर्ष 1966 में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने कार्य करना शुरू किया था, इसी उपलक्ष्य में देशभर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।


उन्होंने बताया कि प्रेस काउंसिल के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रेस ने सरकार की बात आम जन तक पहुंचाने और जनहित के विभिन्न मुद्दे उठाकर समस्या समाधान करवाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह किया है। जिले में भी समय-समय पर मीडिया,  प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करता रहा है। किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए स्वतंत्र मीडिया सबसे आवश्यक कड़ी है और देश में इस तरह देखा जा रहा है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम सभी जुटे हुए हैं। उन्होंने सभी मीडिया के सहयोग के लिए र्हादिक आभार और सभी पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की र्हादिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने जिले के समस्त मीडियाकर्मियों को बधाई दी।


----------

टिप्पणियाँ