*रींगस न्जिले की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई आरएसडब्ल्यूएम मिल ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई।
जैतुसर ग्राम पंचायत की बीसा वाली ढाणी में चल रही 14 वर्षीय जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मिल की ओर से ₹41000 का स्थानीय टीम को हॉकी किट एवं 5100 रूपए नगद प्रदान किए । कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आरएसडब्ल्यूएम मील फाइबर प्लांट के सी ई ओ एम के योगी, एवं विशिष्ट अतिथि गोपाल मूंदड़ा कमल सिंह चौहान व जैतपुर सरपंच रहे*