शिक्षकों की प्रार्थना का हुआ असर बिशप पीटर बलदेव और उनकी टीम हुई अलर्ट । जल्द होगी बड़ी कार्यवाही ।
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज
मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन गर्ल विंग शाखा के शिक्षकों और कर्मचारियों ने कल शाम 6 बजे राजापुर में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें बिशप पीटर बलदेव की सदबुद्धि के लिए प्रार्थनाएँ हुईं। वहीं दूसरी ओर इसका बड़ा असर बिशप हाउस ऑफ़िस में देखने को मिला । सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिशप पीटर बलदेव बिशप जॉनसन गर्ल विंग का करोड़पति अकाउंटंट संजय सिंह पर जल्द शिकंजा कसेंगे । वहीं एक ओर खबर यह भी है की बिशप पीटर बलदेव के आदेश पर उनकी टीम जल्द ही प्रिन्सिपल योजना लाल से स्कूल के पिछले २ साल के बिल ,खरचें अकाउंट से जुड़े रजिसटर, फ़ीस की रसीदें मँगवा सकती है।सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से करोड़पति क्लर्क संजय सिंह को उसके पद से बर्खास्त करते हुए सारे अकाउंट का ऑडिट किसी गोपनीय जगह और किसी योग्य ऑडिटर से कराया जाएगा। दोषियों पर जल्द होगी बड़ी कार्यवाही ।