कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले पर मिठाई बांटकर किसानों के सत्याग्रह और कांग्रेस के संघर्ष की जीत बताया ।

 कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले पर मिठाई बांटकर किसानों के सत्याग्रह और कांग्रेस के संघर्ष की जीत बताया ।




✴ कांग्रेसजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। 

✴राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने भी संसद में इस मसले पर पुरजोर तरीके से अपनी आवाज बुलंद की थी।  


आबूरोड। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा को स्थानीय कांग्रेसजनों ने स्वागत योग्य कदम बताया पर देर से वह बहुत कुछ खो देने के बाद लिया गया फैसला बताया कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमित जोशी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने इस फैसले को किसानों के सत्याग्रह और कांग्रेस के संघर्ष की जीत बताया जोशी ने कहा कि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने भी संसद में इस मसले पर पुरजोर तरीके से अपनी आवाज बुलंद की थी और पूरी कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जगह जगह किसानों के समर्थन में खड़ी रही थी पंचायत समिति के प्रधान लीलाराम गरासिया ललित सिंह सांखला कांग्रेस कृषि प्रकोष्ठ के सचिव राजेंद्र सैनी सेवादल अध्यक्ष सुरेन्द्र छावरा ने भी फैसले पर खुशी जाहिर की और कहा कि किसानों के लंबे आंदोलन से मजबूर होकर केंद्र की भाजपा सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए यह लोकतंत्र एवं किसानों के धर्य की बहुत बड़ी जीत है पिछले करीब 1वर्ष से भी ज्यादा आंदोलित किसान अपने लंबे संघर्ष एवं अपने हक के लिए शहीद तक हुए और कई यातनाये और परेशानी झेलते हुए शहीद हुए किसानों की शहादत को कभी नहीं भूला सकेगा यह हिंदुस्तान इस अवसर पर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान आदि ने भी किसानों की जीत बताते हुए कहा की देश का किसान लंबे समय से जो लड़ाई लड़ रहा था उसका एक सुखद अंत हुआ है इस अवसर पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों यूथ कांग्रेस के निखिल जोशी हुसैन खान हैदर पठान पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम, जमाल खान, मनोज कुमार, हिलपेश गोयल आदि ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर मिठाई बांटकर किसानों के पक्ष में नारेबाजी कर खुशी का इजहार किया।

टिप्पणियाँ