सुभाष तिवारी लखनऊ
राजा भैया के प्रतिनिधि समेत करीबियों पर अगवाकर दुष्कर्म की एफआईआर लिखाने वाली पीड़िता अठारह साल से है गायब!
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव , नन्हे सिंह और सुभाष केशरवानी पर युवती ने दर्ज करायी थी एफ आई आर।
प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली में साल 2002 के तेरह मई की तहरीर पर बीस अगस्त को दर्ज हुई थी अगवा कर दुष्कर्म की एफ आई आर।
तत्कालीन विवेचक ने सप्ताह भर में जांच कर मुकदमे में लगा दी थी फाइनल रिपोर्ट।
पीड़िता की फरियाद पर फिर से शुरू हुई विवेचना तो पुलिस ने राजा भैया के प्रतिनिधि समेत करीबियों को दोषी मानकर कोर्ट में दाखिल कर दिया था आरोप पत्र।
मुकदमे की तारीखों पर नही आयी पीड़िता तो कोर्ट ने पीड़िता को हाजिर करने का दिया आदेश।
10 नवम्बर को मुकदमे की तारीख पर हाजिर करने का पुलिस को आदेश।
अब रेप पीड़िता को खोज रही है पुलिस।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी हैं हरि ओम शंकर श्रीवास्तव।
कुंडा कोतवाली इलाके का मामला।