प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने राजस्व अर्जन संबंधी समीक्षा बैठक ली

 प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने राजस्व अर्जन संबंधी समीक्षा बैठक ली


भरतपुर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने समस्त परिवहन

निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों को निर्देश दिये कि वे जिले के लिए आवंटित

राजस्व लक्ष्यों में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिये

कि वे शत-प्रतिशत बकाया राशि एवं ओडिट राशि की वसूली करें तथा प्रर्वतन

कार्य में तेजी लाकर अधिक से अधिक प्रश्मन राशि की वसूली कर जिले को

आवंटित राजस्व लक्ष्यों का आयोजन करें।

बैठक के दौरान आई.आर.ए.डी एक्ट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में

सड़क दुर्घटनाओं पर निगरानी रखने का भी प्रशिक्षण दिया।

-------------------

प्रशासन गांव के संग अभियान में नवाचार जोड़कर गति देने की प्रशंसा

भरतपुर, 03 नवंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला परिषद के मुख्य

कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार ने पंचायत समिति डीग की प्रधान द्वारा

प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान किये गये नवाचार की प्रशांसा की।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पंचायत समिति डीग की

प्रधान श्रीमती शिखा प्रदीप कौरेर द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान

2021 में पट्टा वितरण अभियान को गति देने के लिए ग्राम पंचायतों को विशेष

विकास राशि स्वीकृत करने की घोषणा कर किये गये नवाचार से अभियान में

पट्टा वितरण कार्य को गति मिलेगी जिससे आमजन को राहत मिलेगी साथ ही ग्राम

पंचायतों में भी विकास के लिए एक स्वस्थ परंपरा जाग्रत होगी। उन्होंने

कहा कि इस नवाचार के माध्यम से जिले को राज्य की रैटिंग में अग्रणी जिलों

कीे पंक्ति में स्थान मिलने की संभावना में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा

कि अन्य पंचायत समितियां प्रेरित होकर इसी प्रकार के नवाचार करते हुए

अभियान को गति देने के साथ ही पंचायत समितियों में विकास कार्य को बढ़ावा

मिलेगा।

------

टिप्पणियाँ