आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं का हाथों-हाथ’’ समाधान किया

 वीसी चौधरी रिपोर्टर जनतंत्र की आवाज लसाडिया उपखंड उपखंड क्षेत्र उदयपुर गांव के संग अभियान-2021’’ के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत मानपुरियों का गुडा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी. पाटीदार एवं तहसीलदार डॉ आर सी वडेरा के के निर्देशन एवं सानिध्य में उप जिला मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बी पाटीदार अध्यक्षता में षिविर आयोजित हुआ। षिविर में 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं का हाथों-हाथ’’





प्रषासन गांव के संग अभियान-2021’’ के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत मानपुरियों का गुडा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी. पाटीदार की अध्यक्षता में षिविर आयोजित हुआ। षिविर में 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने उपस्थित रखकर हाथों-हाथ समस्याओं का समाधान कियाविधायक नंगराज मीणा द्वारा षिविर का अवलोकन किया गया। विधायम मीणा ने षिविर निरीक्षण के दौरान प्रत्येक काउण्टर पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। जिन विभागों की प्रगति कम पाई गई उन्हें प्रगति बढाने के निर्देष दिये। षिविर में विधायक के हाथों से लाभार्थियों को आवासीय निःषुल्क पट्टे, पेंषन पी.पी.ओ., दिव्यांग प्रमाण-पत्र, कृषि यन्त्र आदि का वितरण हुआ। इस दौरान धरियावद विधायक नंगराज मीणा ने षिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवष्यक निर्देष देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे इन षिविरों का मुख्य उद्येष्य आम गरीब जन को सुलभ व सस्ता सरल लाभ देना है। ग्रामीणों को वाजिब नियमों की पालना करते हुए लाभाान्वित किया जाना अनिवार्य हैं। अनावष्यक कागजी कार्यवाही में किसी का कार्य  नहीं रूकना चाहिए। पंचायतीराज विभाग में 14 पट्टे देने, 10 नये जॉब कार्ड जारी, 07 पेंषन पी.पी.ओ. जारी करने का कार्य हुआ। चिकित्सा विभाग में 15 दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किये। राजस्व विभाग के 5 विभागीय आवंटन, 2 बंटवारे, 22 इन्द्राज दुरस्ती, 92 शुद्धी पत्र, 126 नामान्तरण, 96 प्रतिलिपि के आवेदनों का निस्तारण किया गया। 3 पौध संरक्षण यन्त्र कृषि विभाग द्वारा दिये गय। षिविर में तहसीलदार डॉ आर सी वडेरा विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल मीणा सहित समस्त विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ