सुभाष तिवारी लखनऊ
ट्रांसफर होने के बाद भी नही हट रहा सहायक अभियंता ।
बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिले के निर्माण खंड बासी में तैनात है सहायक अभियंता राकेश शुक्ला।
गुणवत्ता विहीन कार्य कराने व भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर सहायक अभियंता का हुआ था स्थानांतरण।
ट्रांसफर रुकवाने के लिए सहायक अभियंता राकेश शुक्ला ने लगाया है जोर।
शिक़ायतकर्ता ने AE के खिलाफ की थी शिकायत।
शिकायतकर्ता ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण से की थी शिकायत।
शिकायत के बाद सिद्धार्थनगर जिले के बांसी डिवीजन से स्थानांतरण हुआ था AE राकेश शुक्ला का।
शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा था कि AE विभाग में ठेकेदारों के ऊपर विभागीय दबाव बनाकर मानक के विपरीत कार्य कराए जाने और सरकारी पैसे के साथ बैठकर निजी हित में करता है दोहन।
शिकायत के बाद सचिव ने सहायक अभियंता राकेश कुमार शुक्ला को सिद्धार्थ नगर बांसी डिवीजन से हटाकर कार्यालय प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग लखनऊ से किया था संबंध ।
विधानसभा डुमरियागंज में निर्मित बेवा भंडरिया मार्ग की गुणवत्ता विहीन कार्य करने, भ्रष्टाचार में लिप्त होने तथा चल रही टी0 ए0 सी0 जांच को प्रभावित ना होने के कारण किया था लखनऊ से किया था संबंध।
21 अक्टूबर 2021 को ही सचिव ने AE राकेश शुक्ला के स्थानांतरण का किया था आदेश।
आदेश होने के बाद भी अभी भी बासी में डटा हुआ है
AE राकेश कुमार शुक्ला।
सड़क निर्माण कार्य में मानक विहीन होने की कई प्रमुख अखबारों ने खबरों को किया था प्रकाशित।
खबरों के प्रकाशित होने पर शासन द्वारा लिया गया था संज्ञान।
जांच के बाद AE को लखनऊ मुख्यालय से किया गया था सबंध।
शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है AE राकेश कुमार शुक्ला।
बस्ती मंडल के संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है AE राकेश शुक्ला को रिलीव।
राजनीत में अधिक पकड़ होने के कारण राकेश शुक्ला पर नहीं हो रही है कार्यवाही