कौशाम्बी ... बिजली की लाइन न जोड़ने पर लाइनमैन की पिटाई

 कौशाम्बी ... बिजली की लाइन न जोड़ने पर लाइनमैन की पिटाई


सुभाष तिवारी लखनऊ

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में बिजली की फाल्ट ठीक करने पहुंचे बिजली लाइन मैन से मार-पीट का मामला सामने आया है। आरोप है ट्रांसफार्मर से गांव के दबंग का कनेक्शन न जोड़ने पर बिजली कर्मी से मार पीट की गई है। पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने पर पीड़ित लाइन मैन ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में मंगलवार को डाल वायरल किया है। मारपीट की घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। वायरल वीडियो के बाद स्थानीय पुलिस पर अब जल्द कार्यवाही की बात कह रही है। 


मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव निवासी  मान सिंह व् राजू बिजली विभाग में निविदा कर्मचारी है। सोमवार को दोनों कोखराज के जलालपुर गांव रघुराज सिंह की कम्प्लेन पर बिजली की फाल्ट ठीक करने पहुंचे थे। 63 केवीए ट्रांसफार्मर से फाल्ट दूर कर मान सिंह गांव के बाहर पोल पर चढ़ लाइन जोड़ रहा था। तभी गांव के दबंग विनय कुमार व् अमर जीत आ गए। लाइन मैन मान सिंह को पोल पर ही पत्थर मार नीचे उतरने को मजबूर कर दिया। उनका कहना था कि ट्रांसफार्मर से उनका कनेक्शन जोड़े फिर दूसरा काम करे। जिसको करने से लाइन मैनो ने मना कर दिया था। आरोप है विनय और अमर जीत ने पोल से नीचे उतरते ही मान सिंह को फावड़ा लेकर मारने आ गया। दोनों ने पकड़ कर मान सिंह की जमकर पिटाई की। मार पीट की घटना के दौरान साथी लाइन मैन राजू ने मान सिंह को बचाने के स्थान पर उसका मोबाईल वीडियो बनाता रहा। ग्रामीण लोगो के बीच बचाव के बाद लाइन मैनो की जान बची। विभाग को सूचना देकर पीड़ित ने कोखराज पुलिस से शिकायत की। बावजूद इसके दबंगो पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी। पीड़ित लाइन मैन ने खुद के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। पुलिस अब जल्द कार्यवाही की बात कह रही है।

टिप्पणियाँ