भागवत कथा में हुए मंत्रमुग्ध,,,,ग्राम मोरीजा

 भागवत कथा में हुए मंत्रमुग्ध,,,,ग्राम मोरीजा


मे कार्तिक मास में अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति मे आत्रेय परिवार द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा में आज तीसरे दिन कथा व्यास गोपी राम जी महाराज (वृंदावन) के मुखार विंद से परीक्षित जन्म, परीक्षित श्राप एवम शुकदेव जी आगमन का सुंदर प्रसंग सुनाया गया l महाराज श्री की मधुर वाणी से कथा सुनकर पांडाल में उपस्थित सैंकड़ों महिला पुरुष भाव विभोर हो गए l कथा उपरांत नित्य आरती कर प्रसाद वितरण किया जाता हैं l आत्रेय परिवार के साथ साथ प्रभू दयाल तिवाड़ी, गोविंद नारायण शर्मा (पूर्व उप सरपंच) राम गोपाल लालाणी,प्रहलाद राय जोशी, राम निवास पारीक, विमल कुमार पारीक, कैलाश चंद पारीक , लाल चंद चौधरी सहित अनेक ग्राम वासीयो ने उपस्थित रहकर कथा पान किया l

टिप्पणियाँ