लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने दलितों एवं वाल्मीकि समाज के अपने हिंदू भाइयों के संग मनाई दीपावली*

 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने दलितों एवं वाल्मीकि समाज के अपने हिंदू भाइयों के संग मनाई दीपावली*



*सभी हिंदू भाई जाती पाती का भेद मिटाकर एक दूसरे का हर दुख सुख में साथ देकर सभी हिंदू साथ मिलकर हर्षोल्लास से सभी त्योहार मनाए प्रेम व भाईचारा बढ़ाएं - कैलाश पवार*


*लक्ष्मणगढ़*  लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा वाल्मीकि बस्ती वार्ड नंबर 33 एसआर स्कूल के सामने *इस बार की दीपावली दलित वंचित वर्ग एवं वाल्मीकि समाज के अपने हिंदू भाइयों के संग वाल्मीकि समाज के लोगों का मुंह मीठा करवा कर हर्षोल्लास से मनाई* इसके तहत *वाल्मीकि बस्ती में जाकर मोहल्ले के वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ दीपक जलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर मिठाई बांटकर एवं गले मिलकर मनाई गई और दीपावली की शुभकामनाएं दी गई कोई भी हिंदू भाई अपने आप को पिछड़ा हुआ एवं वंचित वर्ग का न समझे ऐसी निरर्थक बातों को कभी भी अपने मन में नहीं लाए ऐसा उद्बोधन वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में दिया और हमेशा प्रेम सौहार्द के साथ एक हिंदू दूसरे हिंदू का साथ दें मनोबल बढ़ाएं इसी भावना के साथ इस बार की दीपावली हरिजन बस्ती में मनाई गई* किसी भी हिंदू भाई को यह ना लगेगी मैं वंचित एवं पिछड़े वर्ग से हूं इसी भावना को दूर करने के लिए लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट अपने वाल्मीकि समाज के हिंदू भाइयों के बीच में जाकर दीपावली मनाई और सभी ने माता लक्ष्मी से यही कामना करें कि सभी ने एक साथ मिलकर दीपक जलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर प्रेम एवं सौहार्द की भावना को बढ़ाया इस कार्यक्रम में संरक्षक दीनदयाल जोशी, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, कमल कुमावत, रमेश छिंछासवाला, मोती लाल जोशी, सुनील मुरारका, वाल्मीकि समाज के नेता वार्ड पार्षद पवन वाल्मीकि, समाजसेवी पवन पवार, कैलाश पवार, राहुल बिवाल, रवि बिवाल, मनोज ढिकीया, अर्जुन पवार, रतनलाल पवार, मुकेश पवार, मुकेश ढिकीया, विनोद चौथमल बिवाल सुरेश ढिकीया वीरेंद्र बिवाल, कैलाश जमादार, मुंशी ढिकीया, दिनेश, रवि कुमार, विद्या देवी, प्रियंका, पूजा, आशा देवी, कविता,एवं वाल्मीकि समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति वाल्मीकि बस्ती के वार्ड वासी अनेक माता बहिने मौजूद रही।

टिप्पणियाँ