भरतपुर लकड़ियों में लगाई आग किया अपहरण तोड़े हाथ पैर लगाई न्याय की गुहार

 आज मेरे गांव खेड़ा पोस्ट नाम तहसील नदबई जिला भरतपुर राजस्थान में मेरी जमीन पर मेरी और किसी जरूरतमंद की लकड़ियां रखी हुई थी जिस पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने किसी प्रकार से आग लगा दी जिस आग को बुझाने में मेरे साथ मेरे गांव के करीब 150 से 200 लोग मौजूद थे जो उस आग को बुझा रहे थे लेकिन उसी बीच कुछ ऐसा होता है कि जो इंसानियत को शर्मसार करता है और निरंकुश शासन की ओर इशारा करता है सरपंची चुनाव की चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर मेरी पंचायत मेरे गांव के एक गरीब बेचारा मजदूर पर मेरे गांव के कुछ दबंग लोगों ने हमला कर उसका अपहरण किया और  उसके बाद उसे अपने घर में ले गए और घर में ले जाने के बाद उसके साथ दबंग परिवार के सभी लोगो ने मारपीट की और मारपीट करने में उसके हाथ पैर तोड़ दिए हाथ पैर तोड़ने के बाद निरंकुश लोगों का पेट नहीं भरा उसके बाद उन लोगों ने उसके मुंह में जबरदस्ती देसी मदिरा और  पेसाब डाल दिया और कुछ उसके जेब में देशी मदिरा के 2 पाऊए डाल दिए जिस समय उसका अपहरण हुआ था वहां गांव के करीब 150 से 200 लोग मौजूद थे लेकिन किसी को उस गरीब की नहीं आई क्योंकि सब उस दबंग परिवार से डरते हैं जिसके साथ में यह मारपीट हुई है उसके साथ आज से करीब 15 -16 महीने पहले भी मारपीट हुई थी जिसमें उन दबंग लोगों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट भी हुई थी लेकिन सामने वाले का रकबा और रेपुटेशन अच्छी होने के कारण उसने प्रशासन को खरीद लिया लेकिन एक गरीब  जिसका नाम जितेंद्र पिताजी का नाम श्री सुक्कीराम है के पास पैसों की व्यवस्था नहीं होने के कारण वह मामला दब गया लेकिन लेकिन उन लोगों का अत्याचार समाप्त नहीं हुआ और वह लोग अत्याचार करते रहे और आज फिर वापस वह अत्याचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया और उसी अत्याचार का आज फिर से गलत परिणाम उस बेचारे लाचार गरीब जितेंद्र को भुगतना पड़ा है मैं बस प्रशासन से अनुरोध करूंगा कि इस गरीब लाचार को जिसका नाम जितेंद्र है न्याय दिलाने की कृपा करें धन्यवाद







टिप्पणियाँ