बाल कल्याण समिति भरतपुर के नेतृत्व में एवं मानव तस्करी विरोधी यूनिट भरतपुर के साथ में
मेन मार्केट कुम्हेर गेट से चुबुर्जा बाजार बाजार तक बाल श्रम वृक्षा बत्ती कूड़ा बीनने वाले के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया है कि दीपावली त्यौहार पर बाल श्रम भिक्षावृत्ति एवं कूड़े बिनने वालों की बहुत ही तादाद होती है इसलिए समिति ने बाजार में एवं अन्य जगहों पर जाकर निरीक्षण किया आम नागरिकों दुकानदारों ठेले वालों मिस्त्री खोखे वाले ठेली वाले के पास जाकर बाल श्रम के दुष्परिणाम और कानून में दी गई सजा के बारे में बताया साथी कुमेर गेट इलेक्ट्रिक की दुकान मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान कोतवाली पर परचून की दुकान लक्ष्मण मंदिर पर चायवाला एवं साड़ी शोरूम सौर चुबुर्जा पर नाटाणी स्वीट्स आदि के यहां पर निरीक्षण किया गया वहां कुछ बच्चे पाए गए परंतु दिवाली के त्यौहार पर दुकानदारों को हिदायत दी गई आइंदा इस तरह बालक काम करते पाए गए आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी कई बच्चे ऐसे भी थे जो नियमित विद्यालय जाते हैं पर दिवाली के अवसर पर अपने मां-बाप के साथ एवं घंटे आधे घंटे के लिए काम में सहयोग करते पाए गए उन सब की समझाइश की गई उनको हिदायत दी गई बाल श्रम भिक्षावृत्ति और कूड़ा बनवाने का कार्य कानूनन अपराध है जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसके साथी राजेंद्र नगर में पटाखे फैक्ट्री एवं टॉफी बनाने वाली फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया जहां पर कोई बाल श्रम नहीं पाएगा इसके बाद समिति पीड़ित परिवार के घर गई वहां पर कोई नहीं मिला पुलिस गार्ड लगी हुई थी पुलिस गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया यहां कल से कोई नहीं आया है बाल कल्याण समिति ने जिला कलेक्टर महोदय से भी मुलाकात की जिला कलेक्टर महोदय ने कहा है पीड़ित परिवार की प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी अगर कोई परेशानी है परिवार को तो वह आकर बाल कल्याण समिति में या जिला प्रशासन को या जिला पुलिस अधीक्षक को अपनी बात रखें उनकी हर समस्या का निदान किया जाएगा बाल कल्याण समिति भरतपुर के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर के साथ सदस्य श्रीमती अनुराधा शर्मा मदन मोहन शर्मा राजाराम भूत वाली नरेंद्र सिंह एवं मानव तस्करी विरोधी यूनिट भरतपुर से पूरन चंद शर्मा एएसआई नंदराम भी कार्रवाई में सम्मिलित रहे