वर्तमान समय में रक्तदान सबसे बड़ा महादान है - शर्मा

 वर्तमान समय में रक्तदान सबसे बड़ा महादान है - शर्मा


-:- रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी किया रक्तदान

झुंझुनूं(सुरेशसैनी) बगड़ रोड़ स्थित अग्रसेन सर्किल के पास गौड़ भवन में स्व. मंगतूराम हलवाई की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन के समय एनसीसी की बालिकाओं ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता व नगर अध्यक्ष कमल कांत शर्मा थे जबकि अध्यक्षता सैनी राष्ट्रीय सभा के जिलाध्यक्ष अजय सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद संजय पारीक, चंद्र प्रकाश शुक्ला, बुधवार सैनी, डॉ. अशोक सैनी, चन्द्रप्रकाश धूपिया, गो सवर्धन सेवा समिति प्रमुख प्रवीण स्वामी, भाजपा मंडल महामंत्री दलीप सैनी, कुमावत समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ख्यालीराम कुमावत थे। अतिथियों ने स्व. मंगतूराम हलवाई के चित्र पर पुष्पांजलि दी। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि वर्तमान में रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। रक्तदान सभी सरोकार के कार्यो से भी महत्वपूर्ण है। डेंगू जैसी बीमारी ने लोगों को अपने चंगुल में जकड़ रखा है, जिससे फ्लेटलेट गिर रही है। इसके लिए डेंगू बुखार से पीड़ित लोगों को फ्लेटलेट की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए ताजा रक्त की आवश्यकता रहती है। उन्होंने आयोजकों व रक्तदाताओं को इस महान कार्य के लिए साधुवाद दिया। शिविर संयोजक दीपचंद सैनी एवं विक्रम गौड़ ने बताया कि शिविर में रक्तदान के प्रति महिलाओं में उत्साह रहा। युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। इस दौरान केदारमल सैनी, रामसिंह सैनी, राकेश गौड़, महेंद्र सैनी, राजकुमार गोड़, अशोक मान, नरेश पुरोहित, तिरुपति ठठेरा, अभिनेता नन्दलाल सैनी, श्रीराम पांडे आदि उपस्थित रहे। रक्त संग्रह मैट्रो सिटी ब्लड बैंक की टीम के दीपक ठकराल, महेंद्र चोधरी, जगदीप अहलावत, अमन श्योराण ने किया। रक्तदान करने वालों का ताराचंद सैनी ने आभार जताया।

टिप्पणियाँ