डॉ. गर्ग ने सांय के समय स्टेशन बजरिया क्षेत्र में व्यापारियों से की रामा-श्यामा

 डॉ. गर्ग ने सांय के समय स्टेशन बजरिया क्षेत्र में व्यापारियों से की रामा-श्यामा





भरतपुर 07 नवम्बर। तकनीकी एवं चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार की सांय स्टेशन बजरिया बाजार क्षेत्र में व्यापारियों से दुकानों पर पहुंचकर दीपावली की रामा-श्यामा की और दीपावली की बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। 

डॉ. गर्ग ने बजरिया कुम्हेर रोड़ तिराहे पर स्थित गाडलिया परिवारों से रामा-श्यामा कर दीपावली की बधाई दी और विश्वास दिलाया कि उन्हें शीघ्र आवास बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करा दी जायेगी। इस बाद उन्होंने बजरिया क्षेत्र में प्रत्येक दुकान पर जाकर दुकानदारों को दीपावली की बधाई दी और कहा कि उन्हें यह दीपावली का पर्व सुख व समृद्धि लेकर आये । बधाई देते हुये वे रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित दुकानों पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रत्येक दुकानदारों को गले मिलकर दीपावली की बधाई दी और कहा कि उन्हें यह दीपावली शुभ हो। इस के पश्चात् वे स्टेशन बजरिया क्षेत्र में सभी दुकानों पर पहुंचे और बधाई देते हुये नई मण्डी के बाहर बनी दुकानों पर भी गये जहां उनका दुकानदारों ने माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर भावभीना स्वागत किया। 

रामा-श्यामा के दौरान उनके साथ सेवर की प्रधान शकुन्तला सतीश सोगरवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, कुम्हेर नगर पालिका के चैयरमैन राजीव अग्रवाल,  हेमराज चौधरी, सरपंच रवि मुरवारा, ज्ञानू जघीना, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण बिलौठी, अमन चौधरी आदि थे। 

...............................................

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र