मुरादाबाद : बदनामी के डर से दसवीं की छात्रा ने छत से कूद गई।

 सुभाष तिवारी लखनऊ

मुरादाबाद : बदनामी के डर से दसवीं की छात्रा ने छत से कूद गई।


अस्पताल में बेटी की मौत के बाद पिता ने पुलिस को तहरीर दी है कि छात्रा के साथ अश्लील वीडियो हरकतें होती थीं। पुलिस  आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 


मनचले से परेशान होकर छत से कूदकर जान गंवाने वाली किशोरी मझोला के कांशीराम नगर की रहने वाली थी। वह प्राइवेट स्कूल में कक्षा दस में पढ़ती थी। उसके पिता व्यापारी हैं। पुलिस के मुताबिक छात्रा को जतिन पुत्र सुरेश काफी समय से परेशान कर रहा था। स्कूल आते समय भी छात्रा के साथ आरोपी अश्लील हरकतें करता था। बदनामी के डर के कारण छात्रा ने इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं दी। आरोपी की हरकतें नहीं थमने पर उसने परिवार वालों को अवगत कराया। परिजन कार्रवाई करते इससे पूर्व छात्रा दो नवंबर को छत से कूद गई। परिवार वाले तत्काल छात्रा को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई। छत से नीचे गिरने से छात्रा के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर तक हो गया था। आखिर शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।


छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जतिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर मझोला जीत सिंह ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र