राजस्थान विद्युत विभाग राजस्थान सरकार की छवी को जनता के सामने धूमिल करने की कोशिश मे लगा है :- पिंकी मेघवाल

 राजस्थान विद्युत विभाग राजस्थान सरकार की छवी को जनता के सामने धूमिल करने की कोशिश मे लगा है :- पिंकी मेघवाल  



सिरोही। सिरोही कोंग्रेस जिला निवर्तमान जिला महासचिव पिंकी मेघवाल धनारी ने बताया की मेरे द्वारा क्षेत्र मे दौरे के दरम्यान यह शिकायत सामने आयी है कि सिरोही जिले मे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से गरीब परिवारो को घरेलू बिजली के बिल पिछले चार माह से लगातार पांच हजार से बीस हजार रुपए तक थमाये जा रहे है और अनियमित रूप से वसूली भी करली है और जिनके बकाया है ऊनके डिसी ऑर्डर निकाल कर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है खूद मैने विद्युत बिलो की जांच पड़ताल करी तो उपभोक्ताओ के मई जून गर्मीयो के माह मे मात्र सात सौ से हजार रूपए तक बिल दिया जा रहा था और अब सर्दीयो मे पांच हजार से बीस हजार रुपए तक किस आधार पर गरीबो से इतनी बड़ी रकम विद्युत विभाग वसूल कर रहा है वही मेघवाल ने बताया की मजदूर महीने का पांच से सात हजार तक कमाता है तो बिजली का बिल भरे या परिवार का भरण पोषण करे ग्रामीण क्षेत्रो मे बहुत ही भयानक स्थति बनी हूई है पिछले कही वर्षो से उपभोक्ताओ के बिजली का लोड ऐमपियर भी एक ही सम्मान है और इतनी ज्यादा बिजली भी मंहगी नही हूई है इसलिए इससे साफ साबित हो चुका है कि विद्युत विभाग राजस्थान सरकार की छवी को जनता के सामने धूमिल कर आगे आने वाले विधानसभा चुनाव मे हराने की पूर जोर कोशिश मे लगा हूआ है इसलिए मिडिया के माध्यम से मूख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर बताना चाहती हू कि उच्च अधिकारियो द्वारा जांच करवाकर विद्युत बिल मे गरीबो को राहत दिलाई जाए नही तो मजबूरन उपभोक्ता कोर्ट की चरण लेनी पडेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र