पांच आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास बलवा तथा तोडफोड का मुकदमा दर्ज

 पांच आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास बलवा तथा तोडफोड का मुकदमा दर्ज 


सुभाष तिवारी लखनऊ

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने मवेशी को लेकर उपजे विवाद मे पांच आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा बलवा का केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी दिव्यांग की पिटाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। छेमर सरैंया गांव के सुभाष सरोज पुत्र मिठाई लाल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पन्द्रह नवंबर को दिन मे बारह बजे गांव के खुरमुर के पुत्र लाला, कालूराम की पुत्री बिटटा, गया प्रसाद की पुत्री निशा, कालू के पुत्र जीतलाल व खुरमुर ने बकरी के घर मे घुस जाने के विवाद मे उसके घर हमला बोल दिया। आरोपियो ने पीड़ित व उसके परिवार के सदस्यों को लाठी डण्डे से मारपीट कर चुटहिल कर दिया। घटना मे पीड़ित के परिवार की सरिता को गंभीर चोट होने के कारण वह बेहोश हो गयी। शोर मचाने पर आरोपियों ने गृहस्थी के सामानों मे भी तोडफोड कर नुकसान पहुंचाया। चिकित्सको ने यहां प्रारम्भिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी जीतलाल समेत पांच के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व तोडफोड तथा धमकी व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। इधर दूसरे पक्ष के गयाप्रसाद की पत्नी धनपती देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि पन्द्रह नंवबर को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से उसके घर हमला बोल दिया। आरोपियो ने पीड़िता के विरोध करने पर उसके दिव्यांग पुत्र रिंकू को मारपीट कर गंभीर रूप से चुटहिल कर दिया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है एक पक्ष की ओर से केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष की तहरीर की जांच लीलापुर पुलिस चौकी को सौंपी गयी है। घटना के दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई होगी।



जुलूसे गौसिया मे जुटे अकीदतमंद, अतीके मिल्लत की जिंदगानी का बखान

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुन्नवी मे बुधवार को उलमा ए कराम की तकरीर मे अतीके मिल्लत की जिंदगी का बखान किया गया। इसके पहले पचपचनवें जश्ने गौसिया के तहत मदरसा के गेट से जुलूसे गौसिया खानापटटी गांव मे शानोशौकत के साथ निकाला गया। जायरीन तथा अकीदतमंदो ने मदरसे के अहाते मे पाक अतीक साहब की मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी पेश की। इलाकाई विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से जलसे मे पहुंचे मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने चादरशरीफ पेश किया। साहबे सज्जादा हजरत मौलाना रहमानी मियां की देखरेख मे हजरत मो. अतीक के बताये रास्ते पर चलने का अहद भी लिया गया। जलसे का संयोजन बेलाल रहमानी ने किया। इस मौके पर सभासद मोकीम खान, इम्तियाज अहमद, मो. खालिद, मो. सैयद, मतलूब अहमद खां, अनिल त्रिपाठी महेश, जियाउल, इजहार हुसैन, मो. कासिम, जाहिद खॉन, वसीम खॉन, रईस खॉन, मो. सकील खॉन, जाहिद हाफिज, अब्दुल लतीफ शेख तथा मो. साकिब आदि रहे। 



परीक्षाओं मे मेधावियों को मिले पदक, खुशी से खिल उठे मेधावी

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर एवं विज्ञान प्रौद्यौगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मेधावियो ने विश्वविद्यालयी परीक्षा मे पदको की झडी लगाकर नगर का परचम लहराया है। प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया विश्वविद्यालय के घोषित परीक्षा परिणाम मे एमबीएड, बीपीएड, एमएड, एमलिव तथा सैन्य विज्ञान एवं भूगोल के परास्नातक मे सात मेधावियो को रजत पदक मिलने से महाविद्यालय परिवार मे प्रसन्नता का माहौल देखा गया। वहीं इन विषयो मे कई मेधावियो को कांस्य पदक मिलने से भी मेधावियो के चेहरे खिल उठे दिखे। महाविद्यालय के मेधावियो के कीर्तिमान को लेकर प्रबंधक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा ने इसे गौरवपूर्ण उपलब्धि ठहराया है। वहीं प्राचार्य डा. अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे भी मेधावियों की उपलब्धि पर खुशी जताई गयी। 



प्रमोद व मोना आज सौपेगें विकास परियोजनाओं की सौगात

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी आज गुरूवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र को विकास परियोजनाओं से जुडी कई सौगात सौपेगें। क्षेत्रीय विधायक मोना पूर्वान्ह साढे ग्यारह बजे क्षेत्र के रायबरेली वाराणसी नेशनल हाइवे से जुडे एक बडी सड़क परियोजना के निर्माण कार्य के शुभारंभ व प्रवेश द्वार के भूमिपूजन मे शामिल होगीं। इसके बाद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना सराय जानमती के बबुरी तथा पूरे जोधा व सराय नरायन सिंह असरही मे जनसभाओं को संबोधित करेगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।

टिप्पणियाँ