लसाडिया उपखंड क्षेत्र के गांव धावड़ी में प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया

 वीसी चौधरी रिपोर्टर

जनतंत्र की आवाज लसाडिया 

लसाडिया उपखंड क्षेत्र के गांव धावड़ी में प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया








गया जिसमें 27 व्यक्तियों को आवासीय आबादी हलके के पट्टे जारी किए गए ईमित्र को किया निलंबित 25 वर्षों से राजस्व रिकॉर्ड में नाम पिता का नाम नहीं होने पर काश्तकार को राजकीय सुविधाओं से वंचित रहते हुए इस शिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा उस काश्तकार को तत्काल नाम संशोधन कर राहत प्रदान की गई      प्रषासन गांव के संग अभियान 2021 के तहत सोमवार ग्राम पंचायत धावडी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी. पाटीदार एवं तहसीलदार डॉ रमेष चन्द्र वडेरा के सानिध्य में षिविर सम्पन्न हुआ। शिरपुर भाई ने सभी विभाग के काउंटरों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए प्रधान लीला मीणा ने उक्त शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की ग्रामीणों को किया आगह शिविर में पंचायती राज विभाग द्वारा 27 आवासी आबादी हलके के पट्टे जारी किए गए साथ ही 4 विकलांगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन चालू कार्रवाई की गई  षिविर में ऑन लाईन कार्य हेतु लगाये गये ई-मित्र संचालक लक्ष्मीलाल मेघवाल की अनुपस्थिति लापरवाही को लेकर उपखंड अधिकारी शिविर प्रभारी उक्त प्रकरण को संज्ञान लेते हुए पर तुरन्त अन्य ई-मित्र संचालक की षिविर में ड्यूटी लगाते हुए लक्ष्मीलाल मेघवाल की ई-मित्र को निलंबित कर दिया गयाकरने के निर्देष उपखण्ड अधिकारी ने दिये। प्रार्थी पुंजाराम पिता नाथू डांगी ने षिविर प्रभारी को प्रार्थना पत्र पेष कर पिताजी के नाम ग्राम मोडजी का खेडा में खसरा नम्बर 1/5 रकबा 16 बीघा 10 बीस्वा भूमि खातेदारी में करिबन 25 वर्ष पूर्व नाथु पिता मना डांगी के बजाय नाथु पिता नंगा डांगी दर्ज हो गया जिसे संषोधन करने का प्रार्थना पत्र दिया। 2006 में प्रार्थी के पिता के निधन पश्चात् नामान्तरण कराते वक्त उक्त गलती का पता चला जिससे प्रार्थी के जमीन सम्बन्धी कार्य प्रभावित हो रहे थे। षिविर प्रभारी पाटीदार ने तहसीलदार लसाडिया एवं पटवारी को निर्देषित कर हाथों-हाथ राजस्व रिकॉर्ड में धारा-136 के तहत रिकॉर्ड में शुद्धिकरण कर प्रार्थी के पिता का नाम नाथु पिता नंगा के बजाय नाथु पिता मन्ना दर्ज कराया। 25 वर्ष बाद हुए इस कार्य से प्रार्थी को राहत मिली। प्रार्थी के लिए षिविर वरदान साबित हुआ। साथ बम्बोरा में एक निजी विद्यालय गुरूकुल सेकण्डरी विद्यालय के छात्रों को स्कूल संचालक द्वारा टी.सी. नहीं देने एवं विगत कई माह से बन्द रखने का मामला सामने आया। जिसकी मान्यता जांच को लेकर षिविर प्रभारी ने जांच हेतु उच्चाधिकारियों को निर्देष दियेषिविर में राजस्व विभाग में शुद्धि पत्र के 87, धारा-136 के 10, नामान्तरण के 107, प्रतिलिपि के 62, न्यायिक प्रकरण के 6, बंटवारे के 2 (6 लाभान्वित) प्रकरण आये। पंचायतीराज विभाग के 26 आवासीय पट्टे, 15 पेंषन पी.पी.ओ., 10 नये जॉब कार्ड, 1 जन्म प्रमाण-पत्र, 2 मृत्यु प्रमाण-पत्र, 5 पालनहार योजना के आवेदन प्रस्तुत किये।। षिविर में प्रभारी अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी. पाटीदार सहित तहसीलदार रमेष चन्द्र वडेरा, नायब तहसीलदार नारायण लाल सुथार, प्रधान लीला देवी मीणा, विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल मीणा व अन्य सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे। षिविर में पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष (कांग्रेस) जग जितेन्द्र सिंह शक्तावत, जिला उपाध्यक्ष (कांग्रेस) उदयपुर रूपलाल मीणा, युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतापगढ हीरालाल डांगी आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ