सुभाष तिवारी लखनऊ
साइलेंट किलर साबित हो रहे है "गुरु- चेले तांत्रिक" दहशत में गांव व आस पास क्षेत्र लोग।
तांत्रिक गुरु राम गणेश चौहान व चेला मददू चौहान उर्फ जय बहादुर तान्त्रिक के कारनामे से जनमानस हतप्रभ।
देर रात घर के अन्दर देवखरी में तांत्रिक राम गणेश व मददू मिलकर अपने पिचासी तंत्रमंत्र विद्या से करते है लोगों को हलकान।
बीस से पचास हजार लेकर बीमार करने व डाँड़ मारकर उपरोक्त तांत्रिक लोगों की कर देते है हत्या।
डाँड़ मारने से अब तक हो चुकी है कई मौतें। अपने करीबियों के साथ घर के सामने जगत पाल सिंह की डाँड़ मारकर कर चुका है हत्या।
महीने भर पहले सोसल मीडिया में मामला वायरल होने पर पुलिस आई थी हरकत में। छानबीन के नाम पर महज हुई थी खानापूर्ति।
वही खोजी पत्रकारिता ने तान्त्रिक के साथ खोज निकाला उसके तान्त्रिक के गुरु राम गणेश चौहान को।
प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र पूरे बसावन सियरिया गांव के है गुरु- चेले।
अजीबोगरीब इनके कारनामें से परेसान रहते है लोग। इनके खिलाफ जुबान खोलने की किसी मे नही होती हिम्मत।
कई जीव जंतुओं की बलि देकर दूसरों को बीमार करने व जान लेने के लिए मारते है आधी रात को डाँड़।
क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि हल्के की पुलिस को है पूरी जानकारी, पर किसी तरह की कार्यवाही उनपर करने से है घबराती।
लोगों का कहना है कि एसओ महेशगंज व क्षेत्रीय दरोगा को विधवत है प्रकरण की जानकारी। उन्हें भी उनसे बना रहता है खौफ की कहीं आक्रोश में आकर उन्हें ही न बना ले शिकार।
वही खोजी पत्रकार ने चेले के साथ उसके अधर्मी गुरु को भी तलाश डाला। डाँड़ मारकर सियरिया गांव के ही जगत पाल सिंह की हुई हत्या को भी खोज निकाला।
तान्त्रिक की सगी भौजाई के साथ ही परिवार के युवक दामाद की भी अबतक इसी कारनामें से हो चुकी है मौत। घर के आसपास व पीड़ित परिवार से बातचीत करने से समझ मे आ जायेगी पुलिस को हकीकत।
पुलिस कस्टडी में गुरु- चेले को लेकर पूंछतांछ करने पर उगलेंगे सनसनीखेज राज जिससे उड़ जाएगी प्रशासन की आँखों की नींद।
वही तांत्रिक के सूदूर के रसूकदार दलाल रिश्तेदार ने तान्त्रिक गुरु- चेले की कर रहा है हौसला अफजाई। बोला नही होने देंगे आप लोगों पर कानूनी कार्यवाही।
तांत्रिक के घर माह भर पहले पुलिस जाने से आक्रोशित दलाल रिश्तेदार ने पुलिस पर मानहानि का मुकदमा करने की करा रहा है तैयारी।
जनहित में पुलिस को बड़े कदम उठाने की है जरूरत। समय रहते गर पुलिस नही समझी अपनी जिम्मेदारी तो कई लोगों की होगी जानमाल की क्षति, जिसका जिम्मेदार होगा प्रशासन।
*बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट*
*1.सपा शुरू से ही दलितों और पिछड़ों में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों की किरत कारी रही है जिसका खास उदाहरण फैजाबाद जिले में से बनाया गया नया अंबेडकर नगर जिला है। भदोही को जिला संत रविदास नगर बनाने का भी इन्होंने विरोध किया तथा इसका नाम तक भी सपा सरकार ने बदल दिया*
*इसी प्रकार यूपी के अनेकों संस्थाओं व योजनाओं आदि के नाम जातिवादी द्वेष के कारण अधिकांश बदल दिए गए, ऐसे में सपा द्वारा उनकी व उनके मानने वालों के प्रति आदर-सम्मान व सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है ?चाहे अब यह पार्टी इनके वोट की खातिर कितनी भी नाटक बाजी क्यों न कर लें*
: लखनऊ
गोमती रिवर फ्रंट पर अगले महीने लगेगा फूड मेला
प्रदेशभर का जायका रिवर फ्रंट पर मिलेगा
प्रदेश की फेमस खाने पीने की चीजें मिलेंगी
लखनऊ
पूर्व IPS राजेश पांडेय को मिली अहम जिम्मेदारी,
यूपीडा के नोडल सिक्योरिटी अफसर बनाए गए,
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा देखेंगे राजेश पांडेय,
इंटरनेशनल लेवल के सिक्योरिटी प्लान की तैयारी,
आपराधिक घटनाओं को रोकने में होगा मददगार
हादसे में पुलिस मदद जल्द मुहैया करायी जाएगी.
*लखनऊ*
*आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता आज*
*दोपहर 3:00 बजे पत्रकारपुरम स्थित प्रदेश कार्यालय पर होगी पीसी*
*यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह करेंगे प्रेस वार्ता*
*कई अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर होगी पीसी*