आज से शुरू हुई वाराणसी -लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस,*

 *आज से शुरू हुई वाराणसी -लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस,*


सुभाष तिवारी लखनऊ

       जौनपुर। वाराणसी से चलकर जौनपुर होते हुए लखनऊ के लिए सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाराणसी -लखनऊ सेवा के रूप में नई ट्रेन की सौगात मिली है।

      वरुणा एक्सप्रेस कोरोना काल से ही बंद कर दी गई थी। जिसके चलते जिले के लोगो को प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जिले में आने जाने के लिए भारी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा था। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए एक दिन पहले रिजर्वेशन कराना कराना होगा। इसमें कुल 1170 सामान्य श्रेणी की सीटे है, जिसका किराया 120 रूपये है तथा 43 सीट ऐसी चेयर कार की है इसका भाड़ा 420 रूपये लगेगा।  

       वाराणसी को लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 20401 / 20402 यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 6 बजकर 58 मिनट पर जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची। 

         यह नियमित ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज 4 घंटे 10 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 साधारण श्रेणी, 1 वातानुकुलित श्रेणी, 2 एसएलआर समेत कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं। ट्रेन वाराणसी के कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे ट्रेन चली, जो जौनपुर सिटी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 06:58 बजे पहुंची।

     इसके बाद ट्रेन सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई। जहां ट्रेन निर्धारित समय  सुबह 07:56 बजे है, जबकि निहालगढ़ में सुबह 08:38 बजे होते हुए लखनऊ 10 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी। जहां से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10:10 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी।

      इसके पहले यह ट्रेन निहालगढ़ में शाम 07:16 बजे, सुल्तानपुर में रात 07:56 बजे और जौनपुर में रात 08:55 बजे पहुंचेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र