कांग्रेस सरकारी मशीनरी का कर रही है दुरुपयोग - मावंडिया

 कांग्रेस सरकारी मशीनरी का कर रही है दुरुपयोग - मावंडिया


11 नवंबर को मलसीसर उपखंड पर करेंगे विरोध सभा एवं आंदोलन- सांसद नरेन्द्र कुमार

झुंझुनूं(सुरेशसैनी) पीरू सिंह सर्किल स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार व उनके  जनप्रतिनिधि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर जनता की आवाज उठाने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को डरा धमका झूठे मुकदमे लगाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है । मावंडिया ने कहा कि गत दिनों मलसीसर उपखंड क्षेत्र में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण व अन्य कार्यों में धांधली का विरोध करने पर स्थानीय कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी द्वारा उपखंड अधिकारी व अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का दुरुपयोग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खिचड़ व उनकी भाभी जो कि वर्तमान मे सरपंच है को डरा धमका कर उनकी आवाज को दबाने का को प्रयास किया तथा पूर्व प्रधान खीचड़ को राजकार्य में बाधा के झूठे मुकदमे में फसाने व पुलिस स्टेशन ले जाकर अपमानित करने का घृणित कार्य किया गया जिसे भारतीय जनता पार्टी व  जिले की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि झुंझुनू विधानसभा मैं भाजपा के सुल्ताना मंडल अध्यक्ष बलजीत शर्मा पर स्थानीय कांग्रेस विधायक द्वारा नाजायज दबाव बनाया गया, जब वे दबाव में नहीं आए तो उन पर झूठा मुकदमा लगाकर पुलिस को पीछे लगा दिया। इसी क्रम में उदयपुरवाटी विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा आए दिन आवाज उठाने वाले लोगों के हाथ पांव तोड़ देने, मारपीट करने जैसी घटनाएं आम बनी हुई है, साथ में चेजा पत्थर व बजरी के खनन कार्यों में सरकारी टैक्स के अलावा जबरदस्ती विधायक टैक्स वसूल किया जा रहा है। जिले में व्यापारियों के लिए व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है। सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि कांग्रेश विधायकों के द्वारा इस प्रकार की हठधर्मिता कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का  दुष्कार्य किया जा रहा है, जिसके विरोध में 11 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे मलसीसर उपखंड कार्यालय के समक्ष राजस्थान के उप प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में विरोध सभा एवं आंदोलन किया जावेगा जिसमें जिले भर से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।कांग्रेस सरकार व उनके नुमाइंदों द्वारा जनता की आवाज उठाने वालों के खिलाफ जिस प्रकार से दमनकारी नीति अपनाई जा रही है उसका विरोध दर्ज करवाएंगे। सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार व उनके प्रतिनिधि जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं यह लोकतंत्र की हत्या है तथा लोकतंत्र के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा लोटिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला सिगड़ा, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खिचड़ , कृष्ण कुमार जानू , पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप पूनिया , राजेंद्र ठेकेदार सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ