पंजाब नैशनल बैंक ने ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम के माध्यम से दी योजनाओं की जानकारी

 पंजाब नैशनल बैंक ने ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम के माध्यम से दी योजनाओं की जानकारी




भरतपुर, पंजाब नैशनल बैंक द्वारा ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम के

तहत बुधवार को जवाहर नगर स्थित विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में

प्रातकालीन भ्रमण करने वाले नागरिकों से सम्पर्क कर बैंक की विभिन्न जमा

एवं ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी देकर बैंक से जोड़ने का प्रयास किया।

पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल प्रमुख अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि जिले

के अग्रणी पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में

ग्राहकों से सम्पर्क करने के साथ ही स्टाॅल स्थापित कर विभिन्न वर्गों के

लोगों को बैंक से जोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा

संचालित जमा एवं ऋण योजनाओं के बारे में आमजन को विस्तार से जानकारी देकर

योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने का आग्रह किया साथ ही ग्राहकों को जागरूक

करते हुए कहा कि बैंक खातों से संबंधित जानकारी बैंक के पास उपलब्ध रहती

है। वह किसी भी ग्राहक से खाता संबंधी जानकारी नहीं लेती है यदि इस

प्रकार का कोई काॅल आता है तो वे खातों से संबंधित किसी प्रकार की

जानकारी न दें। जिससे वे साइवर फ्राॅड से बच सकेंगे।

 मण्डल कार्यालय भरतपुर के मुख्य प्रबंधक सत्यवान तिवारी ने कार्यक्रम

में पधारे आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन बैंक के

मार्केटिंग प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

 कार्यक्रम में मिड कोरपोरेट सेंटर के प्रमुख प्रशांत वर्धन, उप मण्डल

प्रमुख संदीप भटनागर, पी.एन.बी रैम पांइट प्रमुख बी.एम.इनानी, अग्रणी

जिला प्रबंधक केप्टन रविन्द्र पाण्डेय, मुख्य प्रबंधक बी.डी बंसल, एम.एस

मीणा महेंद्र सिंह, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

-------------------

टिप्पणियाँ