सुभाष तिवारी लखनऊ
स्थगन आदेश को ठेंगे पर रखकर जमीन कब्जा कराती है प्रतापगढ़ पुलिस!
स्थगन आदेश और कोर्ट में चल रहे मामले को दरकिनार कर विधवा की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा।
पुलिस की मिलीभगत से दबंग कर रहे महिला की विवादित जमीन पर निर्माण।
हल्का लेखपाल और स्थानीय पुलिस पर दबंगो से मिलकर निर्माण कराने का आरोप।
बिना पैमाइश ही लेखपाल ने कर दिया कोर्ट में लंबित जमीन के मामले का निस्तारण!
विधवा हीरावती ने लगाई आला अफसरों से गुहार।
स्थगन आदेश और कोर्ट में चल रहे जमीन के मामलों में अनायास दबंगों से मिलकर पुलिस कराती है खेल!
कंधई थाना इलाके के पूरे पांडेय गांव का मामला।