सपा नेताओं की आपसी कलह ले डूबेगी नैया

   प्रतापगढ़   ।।

सुभाष तिवारी लखनऊ

सपा नेताओं की आपसी कलह  ले डूबेगी नैया



मीरा भवन के पार्टी कार्यालय पर छपास रोगी नेताओं के बीच फोटोग्राफी को लेकर हुई अनबन।


सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर हुआ था कार्यक्रम का आयोजन।


छोट भैया नेताओं की करतूत से विवाद होने की नौबत देख  भगदड़ का माहौल।


जिले में कई खेमे में बंट गई समाजवादी पार्टी, आलाकमान बेखबर।


प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत के चुनाव में औंधे मुंह गिरे दावेदार विधानसभा टिकट की कर रहे दावेदारी।


गैर दल से कुछ दिन पहले झंडा थामने वाले कार्यकर्ता आलाकमान तक पकड़ का कर रहे दावा। 


रानीगंज की जनसभा में मारपीट से नही ली सबक, विपक्षी दल के नेताओं से सांठगांठ का शोर भी उठ रहा।

टिप्पणियाँ