जिले के प्रभारी सचिव भानु प्रकाश का झुंझुनू दौरा
स्थानीय निकायों को पट्टों के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
झुंझुनू (सुरेशसैनी)22 नवंबर। जिले के प्रभारी सचिव आईएएस भानु प्रकाश येटरु ने सोमवार को प्रभारी सचिव बनने के बाद पहली बार जिले का दौरा किया। उन्होंने सर्किट हाउस में परेड की सलामी लेने के बाद चिड़ावा पंचायत समिति की लांबा ग्राम पंचायत में आयोजित ‘प्रशासन गांव के संग’ कैंप का निरीक्षण किया। यहां पंचायत समिति प्रधान इंदिरा डूडी और उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने आमजन से समस्याएं भी जानी और ज्ञापन लिए। ग्रामीणों ने मरघट के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी, जिस पर उन्होंने उपखंड अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की और शिविर में संपादित होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में प्रभारी सचिव भानु प्रकाश ने पेंशन लाभार्थियों को पेंशन के दस्तावेज और ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए। इसके बाद प्रधान इंदिरा डूडी ने प्रभारी सचिव की मौजूदगी में महिला एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की। इस दौरान प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागों की डेस्क पर जाकर कार्यों की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने श्रम विभाग की डेस्क पर स्थानीय कर्मचारियों द्वारा ई-श्रम कार्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी देने पर उन्होंने निस्तारण करवाने की बात कही।
वहीं सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत स्वामी सेही में आयोजित शिविर का भी प्रभारी सचिव भानु प्रकाश येटरु ने निरीक्षण किया। शिविर में एसडीएम दीपांशु सांगवान और प्रधान बलवान पूनियां ने उनका स्वागत किया, वहीं जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अपने संबोधन में प्रभारी सचिव भानु प्रकाश ने आमजन को कहा कि वे इन शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। वहीं अधिकारियों को भी लंबित प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से विभाग वार प्रगति जानी। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश योजनाओं में जिला प्रथम तीन स्थानों पर या टॉप टेन में शामिल है। पट्टों के वितरण को लेकर प्रभारी सचिव काफी गंभीर दिखे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि किसी नगरपालिका ने कम पट्टे दिए, तो वे राज्य सरकार के राडार पर आ जाएंगी और कोई नहीं बचा पाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पट्टे वितरित करें। उन्होंने कहा कि पट्टे वितरण का लक्ष्य प्राप्त करना ही है, यह एक गंभीर मुद्दा है। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटे, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जलदाय विभाग को पुराने हेडपंप को नकारा घोषित करने के प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं लिंगानुपात में जिले की प्रगति पर खुशी जाहिर की। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
महिलाओं से कटवाया:
सूरजगढ़ के स्वामी सेही में ‘प्रशासन गांव के संग’ शिविर के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत मनाई जा रहे ‘बेटी जन्मोत्सव’ कार्यक्रम में पर केक कटवाने का आग्रह प्रभारी सचिव भानु प्रकाश से किया, तो उन्होंने सादगी पूर्ण तरीके से खुद केक काटने से मना करते हुए कहा कि यह केक महिलाएं ही काटें। आईएएस भानु प्रकाश की इस सादगी से हर कोई अभिभूत हुआ। आमजन ने भी उनके ‘डाउन-टू-अर्थ’ व्यवहार को सराहा। इस दौरान आमजन से बातचीत में भी वे समस्याओं के समाधान को लेकर काफी गंभीर नजर आए और ध्यान से लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने लाभार्थी कबीर सिंह और श्रीचंद को सहकारिता विभाग के द्वारा स्वीकृत 40 हजार रुपए का ऋण स्वीकृति पत्र भी सौंपा।