डॉ. गर्ग द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उमडा जनसैलाब

 डॉ. गर्ग द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उमडा जनसैलाब











देर सांय तक दीपावली की बधाई देने पहुॅचते रहे लोग

सभी धर्मों , समाजों व संगठनों के लोंगों ने डॉ. गर्ग को दी बधाई

भरतपुर 07 नवम्बर। भरतपुर विधायक एवं तकनीकी व संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा रविवार को रणजीत नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बधाई देने वाले लोगों का देर सांय तक तांता लगा रहा । दीपावली की बधाई देने वालों में दूर दराज के गॉवों एवं भरतपुर शहर से आये सभी धर्मों , समाजों एवं संगठनों के लोग शामिल थे। 

रविवार को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हुआ दीपावली मिलन समारोह में डॉ. गर्ग को बधाई देने के लिये आने वाले लोगों ने उनका माल्यार्पण कर साफे पहनाये व कई लोगों ने डॉ. गर्ग एवं उनकी पत्नि श्रीमती मंजू गर्ग को चांदी के मुकुट तक पहनाये और कई ने 51 मीटर लम्बे साफे भी पहनाये। इस अवसर पर दीपवली की बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के सरपंच , वार्डपंच, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्य ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य , जिला परिषद सदस्यों के अलावा पार्षद आदि शामिल थे साथ ही सैन समाज, बाल्मिकी , सैनी, अग्रवाल, खण्डेवाल, महेश्वरी, जैन, ब्राहम्ण, बघेल, प्रजापति, ग्वारिया सिख, अहीर , कायस्थ , जाटव, लोधा, मीणा, गुर्जर, जाट, कोली, मुस्लिम समाजों सहित सभी समाजों एवं व्यापारियों , किसानों , उद्योगपतियों , पत्रकारों एवं बाल कल्याण समिति व अन्य संगठनों भी माल्यार्पण कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। 

डॉ. गर्ग द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, उपमहापौर गिरीश चौधरी , पूर्व महापौर शिवसिंह भोंट के अलावा, सेवर की प्रधान श्रीमती शकुन्तला सतीश सोगरवाल ,कुम्हेर की प्रधान श्रीमती कविता सिंह , कुम्हेर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में लोगों ने पहुॅचकर दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाऐं प्रेषित की। 

दीपावली की बधाई देने वाले लोगों को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने उन्हें दीपोत्सव पर्व की बधाई देते हुये सुख एवं समृद्वी की कामना की। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे भरतपुर के विकास के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं और जो कार्य राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कराये गये हैं उन्हें पूरा कराने में सभी की भागीदारी आवश्यक है इन कार्यों के परिणाम आगामी वर्षों में दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि वे भरतपुर को एजूकेशन हब बनाने कि दिशा में प्रयासरत हैं इसके अलावा सिंचाई एवं पेयजल के लिये चम्बल का पानी लाने के लिये पूर्वी राजस्थान के सभी विधायक मिलकर कार्य कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान की जीवनदायनी इर्स्टन कैनाल परियोजना को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति नहीं मिलन के कारण राज्य सराकार द्वारा चम्बल नदी से पानी लाने के लिये करौली के पास स्थित लांगरा गॉव से एक परियोजना स्वीकृत के प्रयास जारी हैं जिसके तहत चम्बल के पानी को पांचना बांध में डाला जायेगा जहॉ से भरतपुर सहित

 आसपास के जिलों को सिंचाई व पेयजल के लिये उपलब्ध कराया जायेगा। 

-----------------------------

टिप्पणियाँ