विशेष बाल ग्राम सभा में बच्चे बने सरपंच वार्ड पंच व सचिव

 विशेष बाल ग्राम सभा में बच्चे बने सरपंच वार्ड पंच व सचिव



वीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर उपखंड क्षेत्र लसाडिया उदयपुर


आज दिनांक 17 11 2021 लसाडिया तहसील के ग्राम पंचायत अरनिया में बाल सरक्षण सप्ताह के तहत विशेष बाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सरपंच सचिव और वार्ड पंच बनकर ग्राम सभा की कार्यवाही को पूरी करते हुए विकास कार्य के साथ साथ ग्रामीणों की समस्याएं एवं उन्हें निराकरण करने के प्रस्ताव लिए बालकों द्वारा ग्राम सभा की कार्यवाही पूरी होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बालकों ने रैली के रूप में इस आयोजन सफल किया गया विशेष ग्राम सभा का आयोजन गायत्री सेवा संस्थान एवं यूनिसेफ के सहयोग और उनकी टीम द्वारा किया गया जिसमें गायत्री सेवा संस्थान के ब्लॉक हेड आशा चौहान ने बालकों को विशेष ग्राम सभा में बच्चों को ग्राम पंचायत की जानकारी के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा योजना बाल संरक्षण बाल विवाह बाल श्रम की जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय सरपंच कालकी बाई अध्यक्षता आशा चौहान ने की और विशिष्ट अतिथि में सोहन जी मेघवाल उपसरपंच रामचंद्र जी गौतम जी करमचंद जी भेरूलाल जी चौधरी  नर्सिंग कर्मी इंदिरा जी मीणा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीलादेवी गर्ग के साथ गायत्री सेवा संस्थान की टीम के हिम्मत जी मीणा बसंती मीणा लोगर जी मीणा टीना सालवी सरिता डांगी सांवर लाल मीणा रवीना जमुना मेघवाल आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ