आईजी राजेश मोदक पत्नी संग पहुचे वृद्धा आश्रम ।


बस्ती।

सुभाष तिवारी लखनऊ

आईजी राजेश मोदक पत्नी संग पहुचे वृद्धा आश्रम ।



आईजी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी भी पहुचे वृद्धा आश्रम।


 दीपावली त्योहार के पूर्व संध्या पर पहुचे वृद्धा आश्रम।


वृद्धा आश्रम बस्ती में बुजुर्ग व्यक्तियों/महिलाओं से मिलकर दी दीपावली पर्व की बधाई।


मिठाई/फल/फुलझड़ियां व शाल/कम्बल भी किया वितरित ।


आप हमारे ही परिवार के सदस्य हैं आप कहीं से अपने आप को असहाय एवं अकेला ना समझे: IG राजेश मोदक


IG ने आश्वासन दिया गया कि अगर आप लोगों को कोई भी परेशानी हो तो तुरंत बताएं आपकी तत्परता से  की जाएगी सहायता।


बस्ती पुलिस वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा एवं सम्मान दिलाने के लिए सदैव प्रयासरत है: IG राजेश मोदक


IG ने कोतवाल को निर्देशित की समय समय पर यहाँ आकर बुजुर्गो से  लेते रहे उनका हालचाल ।


इस दौरान सीओ शक्ति सिंह, पीआरओ देवेंद्र कुमार मिश्रा,कोतवाल शिवाकांत मिश्रा  ।

टिप्पणियाँ