ईश्वर के निमित जनकल्याणनार्थ के लिए महायज्ञ ही सर्वोपरि है। *श्री श्री 1008(सुरेश सैनी) खोजी विभूषित स्वामी श्री रिछापलदास जी महाराज ,
खोजी पीठ त्रिवेणी धाम , शाहपुरा
* महायज्ञ समिति मंत्री महेश बसावतीया ने बताया कि अखंड ज्वाला विष्णु महायज्ञ में आज पूर्णाहुति महोत्सव में कार्यक्रम संरक्षक हरिओम इच्छाधारी श्री किशोरसिँह महाराज के पावन सानिध्य में श्री श्री 1008 खोजी द्वाराचार्य अनंत श्री विभूषित स्वामी श्री रिछापलदास जी महाराज खोजी पीठ, त्रिवेणीधाम, शाहपुरा , महंत श्री मनोहर शरण जी शास्त्री निबार्क रत्न, श्री गोपाल जी का बड़ा मंदिर, पलसाना, सीकर, श्री श्री 1008 बाबा ब्रह्म ऋषि महंत श्री हनुमानदास जी महाराज, सीकर के कमलों से पूर्णाहुति संपन्न हुई। । पूर्णाहुति में यज्ञाचार्य पंडित वासुदेव शर्मा ने मंत्रोचारण के संपन्न करवाई। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों द्वारा आशीर्वाद स्वरूप अनमोल प्रवचन दिए। कार्यक्रम में समस्त अतिथि गणों का, यज्ञचार्य वासुदेव शर्मा, रासाचार्या केशव जी भारद्वाज, महंत आकाश गिरी महाराज पकौड़ी ढाणी रामशरण दास जी महाराज डाबड़ी बड़ौदा भाजपा नेता महेस बसावतिया गायकर जयवीर भाटी गायिका प्रीति चौधरी,का प्रधान यजमान हेमंत कुमार अग्रवाल मयंक अग्रवाल द्वारा सम्मान किया गया। रघुवीर सिंह, सरजीतसिंह देवगांव, करणसिंह, सुनील बाबल, सुखराम, मेहताबसिंह , अशोककुमार, नाहरसिंह पायल पातुसर ,जगमालसिंह, रतिराम, वीरेंद्रसिंह, विक्रमसिंह, अंकित, सुशील, सुरेंद्रसिंह, मनोहरसिंह, मंजीत, नरेंद्रसिंह, छगनसिंह, महेशकुमार, पप्पू राम, पूर्णसिंह, श्यामसिंह, सोनूसिंह, शेर सिंह, जीतूसिंह, ओमप्रकाश, प्रदीप, दीपेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, हनुमानसिंह, मनमोहन सिंह, भीमसिंह, कुलदीप सिंह, रणविरसिंह, प्रेमकुमार, सुरेश, महाविरसिंह, हरिराम, नीरज, सुमित, बलवीरसिंह, प्रहलाद, उम्मेदसिंह, सहित सैंकड़ों सेवको सहित हजारों सेवको ने भाग लिया। कार्यक्रम संचालन उम्मेदसिंह सारसर ने किया।