कुशलगढ़ 12 दिसंबर कुटुंब सरचना प्रकृति प्रदत है नंदलाल बाबा*

 *कुशलगढ़ 12 दिसंबर कुटुंब सरचना प्रकृति प्रदत है नंदलाल बाबा*










*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ 

स्थानीय विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवक संघ सपरिवार कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रचारक लेखक नंदलाल बाबा ने उपस्थित परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि

कुटुंब परिवार की संरचना प्राकृति प्रदत है इसलिए इस को सुरक्षित रखना उसका संरक्षण करना भी हमारा दायित्व बनता है

उन्होंने कहा कि परिवार की एक विस्तृत कल्पना है इसमें केवल पति पत्नी और बच्चे ही परिवार नहीं बल्कि बुआ मासी काका काकी चाचा चाची दादा-दादी आदि यह सब भी प्राचीन काल से हमारी परिवार की संकल्पना में रहे हैं

बीच में उनके लिखित भजनों का का गायन किया तो उपस्थित जनसमूह झूमने लगा

उन्होंने अपनी संस्कृति के बारे में बताएं की राम-राम की पवित्र भूमि हम ही नहीं हमारा देश ही नहीं विश्व में कई देशों में हमारे देवी देवताओं की आराधना और पूजा की जाने लगी है अभी हाल में दिवाली पर वह पर 30 देशों दीप जलाए आज विदेशों में भारतीय संस्कृति की को पसंद किया जाने लगा है

आज विश्व में कई देशों में भारत का योग को विदेश के करोड़ों लोग कर रहे हैं

इंडोनेशिया स्पेन  हमारे देश की देवी-देवताओं के प्रति आदर भाव के साथ अपने-अपने देशों में अपने देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की जा रही है बारे में बताया

 अमेरिका की उपराष्ट्रपति  श्रीमती कमला हैरिस के व्यक्तित्व जानकारी दी जहां उनके पूर्वज भारतीय थे आज कमला भारतीय संस्कृति के प्रति उद्गार का उदाहरण दिया

कहां की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के माध्यम से समाज में पारिवारिक आत्मीयता एवं देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत  कर रहे हैं हमें सबको सहयोग सभागीता सहनशीलता संयम चारित्र जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना होगा हमारा कर्तव्य है कि घर परिवार से आलस्य गलत सामाजिक मान्यता बौद्धिक जड़ता भय स्वार्थ एवं अहंकार का त्याग करने की बात कही

कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से समाज में पारिवारिक आत्मीयता एवं देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत करने का प्रयास किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि घर परिवार के सभी सदस्यों को सामूहिक भोज तथा भजन के लिए प्रतिदिन अथवा सप्ताह में एक दिन अवश्य सामूहिक रूप से यह पुनीत कार्य करें

समारोह के अध्यक्ष प्रमोद समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरेंद्र पाठक थे

संचालन जिला कुटुंब प्रबोधन कैलाश राव ने किया आभार प्रदर्शन वरिष्ठ दिगपाल सिंह राठौड़ ने किया

समारोह पूर्व संसदीय सचिव बीमा बेटा मोर प्रधान कन्हिग रावत   पूर्वउपनिदेशक लीला पडियार वरिष्ठ मधुसूदन व्यास हेमेंद्र गारी। नपा अध्यक्ष बबलू भाई।   मईडा    उपाध्यक्ष नितेश बैरागी    जिला मंत्रीजिनेंद्र सेठिया महिला मोर्चा की नर्मता  चोरडिया पंकज डोसी  पार्षद जितेंद्र अहरी संजय चौहान  कमलेश टेलर आशीष नीमा हेमेंद्र पंड्या  खुशाली राव वंदना बाग वंदना बाग हिम्मत सिंहआदि प्रमुख उपस्थित थे

टिप्पणियाँ