नीमकाथाना सीकर नीमकाथाना में आज विकास वर्धन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयकर विभाग के सामने 21 दिव्य पेड़ लगाकर विकास वर्धन शर्मा की नवीं पुण्यतिथि मनाई गई । ओम प्रकाश मीणा पूर्व चीफ कमिश्नर आयकर विभाग की अध्यक्षता एवं नीमकाथाना नगर पालिका के उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीमकाथाना ito श्रीराम मीणा, पूर्व प्रधान कान्ता प्रसाद शर्मा गजानंद शर्मा पंडित हनुमान प्रसाद जोशी महेंद्र गोयल केदार केडिया मुकेश नाड नरेश शर्मा दौलत शर्मा राजेंद्र अग्रवाल पूरण मल शर्मा वार्ड पार्षद राकेश जांगिड गिरधारी मीणा इन्द्राज सैनी विमल शर्मा नरेंद्र सिंह शेखावत आदि की प्रभावी उपस्थिति रही।
नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेंगोतिया ने कहा कि विकास वर्धन शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट नीमकाथाना द्वारा प्रतिवर्ष आंखों के कैम्प विद्यार्थियों को वस्त्र वितरण आदि मानवता की सेवा के अनेक कार्य किये जाते रहे हैं। इसी के संदर्भ में आज 21 दिव्य पेड़ों का पौधरोपण करवा कर सामाजिक एवं प्राकृतिक सरोकार को निभाया है, जो उस आत्मा के पुण्यार्थ एवं काबिले तारीफ है।
ट्रस्ट के संस्थापक पंडित हनुमान प्रसाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे प्रिय विकाश वर्धन की पुण्यतिथि पर उसकी यादों और समर्पित विनम्र व्यवहार को चिरस्थाई संजोएं रखने के लिए बीते नो वर्षों से प्रतिवर्ष कुछ ना कुछ काम समाज हित में करते हैं । कोरोना काल को देखते हुए क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण की अति आवश्यकता है इसी के चलते आज आईटीओ ऑफिस के बाहर 21 दिव्य पेड़ उनकी नवीं पुण्यतिथि पर लगाए गए हैं जिन की परवरिश ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों का ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कौशल दत्त शर्मा ने स्वागत किया और उपस्थित सभी महामनाओं ने मानसिक श्रद्धासुमन अर्पित किए। आयकर अधिकारी श्रीराम मीणा ने उस दिव्य आत्मा की परम शांति के लिए विशेष ध्यान प्रार्थना भी सम्पन्न करवाई। ट्रस्ट की ओर से विष्णु चेतानी ने सभी का आभार व्यक्त कर वृक्षारोपण सम्पन्न करवाया।