कार्यकारिणी चुनाव 25 दिसंबर शनिवार को होंगे आयोजित।

 कार्यकारिणी चुनाव 25 दिसंबर शनिवार को होंगे आयोजित। 



श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के नई कार्यकारिणी का होंगे चुनाव



रानी पाली। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी की बैठक अध्यक्ष पुखाराम बागोना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिए 25 दिसंबर 2021 को नई कार्यकारिणी का चुनाव होना तय हुआ जिसमें अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न किया जाएगा और हर चुनाव की तरह इस बार भी पर्यवेक्षक जो मारवाड़ जंक्शन से आएंगे इनकी देखरेख मे चुनाव संपन्न करावाया जाएगा। व पौधों के भामाशाह के नाम की पौधों के सामने तख्तिया लगाई जाएगी। ट्यूबवेल से पानी बाहर निकालने का प्रस्ताव भी लिया गया। तथा संस्था के विकास और निर्माण कार्य के बारे मे भी विस्तार से चर्चा की गयी है निर्माण कार्य के लिए भामाशाह मुन्नालाल मेंशन ढारिया ने भी जल्द निर्माण करवाने का प्रस्ताव रखा।  बैठक में उपस्थित एमआर सोनल, संस्थान सचिव गिरधारी लाल राँगी, कोषाध्यक्ष लच्छाराम परिहार, कार्यालय प्रभारी मनाराम परिहार, सह कोषाध्यक्ष मोहन लाल विराइस, सह सचिव ओमजी आदरा, प्रदीप वर्मा, हंसराज हटेला, दीपाराम बागरेचा, मानाराम राठौड़ निपल, दलपत खारड़ा, तुलसाराम मकवाना, छोगाराम राठौड़, रामलाल जवाली, सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र