देवीलाल बने अध्यक्ष 6 बने केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य

 *देवीलाल बने अध्यक्ष 6 बने केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य





*

कुशलगढ़ 19 दिसंबर सज्जनगढ़  उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में श्री विश्वकर्मा मंदिर पर चुनावी कार्यक्रम संपन्न हुआ ,यह बैठक दो सत्रों में आहूत की गई ,प्रथम सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जयंतीलाल  पंचाल चुनाव पर्यवेक्षक गोपीनाथ का गड़ा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डूंगरा के संरक्षक पूर्व उप जिला प्रमुख कांतिलाल  पंचाल रहे ,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  रमणपंचाल, कुंतल पंचाल बिलोदा ,मूलचंद  शांतिलाल  ,बाबूलाल  रमेश जी, सोहन , पूर्व चौखरा अध्यक्ष कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे, सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई बालिकाओं के द्वारा ईश वंदना की गई ,भरत पंचाल द्वारा शब्द सुमन द्वारा समस्त मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात समस्त अतिथि गणों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया  , तत पश्चात चुनाव प्रभारी संजय पंचाल ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया गया, सर्वसम्मति से मयोड चौखरा के अध्यक्ष श्री देवी लाल जी पंचाल डूंगरा को मनाया गया, केंद्रीय कार्यकारिणी त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के सदस्यों के रूप में सर्वसम्मति से चयनीत सदस्य इस प्रकार रहे श्री कांतिलाल  डूंगरा ,संजय पंचाल डूंगरा ,महेश पंचाल डूंगरा ,प्रदीप पंचाल सज्जनगढ़ ,राजेंद्र पंचाल तांबेसरा ,दीपेश पंचाल कुशलगढ़ का चयन किया गया, तत्पश्चात द्वितीय सत्र का आगाज हुआ द्वितीय सत्र में चुनावी पर्यवेक्षक श्री जयंतीलाल  पंचाल ने चौखरा अध्यक्ष ओर निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई एवं सभी चयनित सदस्यों और अध्यक्ष का माल्यार्पण व साफा पहनाकर के स्वागत किया गया , द्वितीय सत्र को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,अध्यक्ष महोदय और विशिष्ट अतिथियों ने सभा को संबोधित किया ,एवं समस्त चयनित सदस्यों को और अध्यक्ष को निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए गए  ,कार्यक्रम के अंत में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत एवं समाज के कई कार्यकर्ता जो कोरोना की काल में दिवंगत हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर के श्रद्धांजलि अर्पित की गई, कार्यक्रम में विश्वकर्मा नवयुवक मंडल के समस्त सदस्य, पंचाल समाज डूंगरा छोटा के समस्त सदस्य, मयोड चोखरा के 13 गांव से समस्त समाज जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन भरत पंचाल डंगरा द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त  महेश द्वारा किया गया तत्पश्चात भोजन करके कार्यक्रम का समापन किया गया


टिप्पणियाँ