आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विद्या भारती के विद्यालय द्वारा 75लाख पोस्टकार्ड अभियान



*ललित गोलेछा 


स्थानी विद्या निकेतन *माध्यमिक विद्यालय संस्था प्रधान कैलाश राव* ने अभियान की शुरुआत में कहा कि, विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह मैं आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विद्या भारती के विद्यालय द्वारा 75लाख पोस्टकार्ड अभियान जा रहा है

राव ने कहा कि केवल कुछ लोगों ने देश की आजादी में अपना जीवन नहीं दिया ऐसे हजारों लाखों संख्या में लोग थे जिन्होंने अपना सब कुछ देश के लिए न्योछावर कर दिया षडयंत्र पूर्वक ऐसे लोगों का नाम इतिहास में कहीं नहीं है ऐसे सारे गुमनाम शहीदों को उनको अब सम्मान मिले इस हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है

*प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरेंद्र पाठक* ने कहा कि इस महोत्सव के दौरान लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में नैतिकता के प्रति मानव की याद भी आएगी और संविधान प्रदत्त अधिकारों के आग्रह के साथ हम में दायित्व का बोध भी होगा

*समारोह के अध्यक्ष समाजसेवी अनमोल संस्थान के उपाध्यक्ष वकील कल सिंह डामोर* ने कहा कि पहली पीढ़ी ने आजादी पाने के जद्दोजहद का जमाना को देखा था भुक्ता था दूसरी पीढ़ी ने उसे अपने बुजुर्गों से सुना महसूस किया परंतु वर्तमान तीसरी पीढ़ी को इसकी कोई सहज याद नहीं है यह या महोत्सव मौजूदा पीढ़ी को उन सपनों आशा हो तथा अपेक्षाओं की याद दिलाएगा

समारोह में विद्यालय के आचार्य रूप सिंह अक्षिता दीदी निर्देश विचार व्यक्त किए आभार परीक्षा प्रभारी हिम्मत सिंह ने माना

टिप्पणियाँ