मेवात क्षेत्र में दो दिवसीय विषेष कोविड टीकाकरण अभियान 9 एवं 10 दिसम्बर को

 मेवात क्षेत्र में दो दिवसीय विषेष कोविड टीकाकरण अभियान 9 एवं 10 दिसम्बर को


जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों की लगाई ड्यूटी, लक्ष्यों में

शत-प्रतिषत उपलब्धि हासिल करने केे दिये निर्देष


भरतपुर, 07 दिसंबर। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर, टीकाकरण की कम प्रगति

एवं जीवन रक्षा को मद्देनजर रखते हुए पंचायत समिति कामां, पहाडी एवं नगर

के मेवात क्षेत्रों में 9 एवं 10 दिसम्बर को विषेष कोविड टीकाकरण अभियान

आयोजित किये जाने के संबंध में जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता की अध्यक्षता

में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की

बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि विषेष टीकाकरण अभियान के तहत

घर-घर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण से वंचित रहे लोगों को

टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु संबंधित विधायक एवं

धर्मगुरूओं की वीडियो जारी कर शत-प्रतिशत लक्ष्यों में उपलब्धि अर्जित

करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का

आह्वान किया कि वे विशेष टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक टीकाकरण कराकर

अपनी भागीदारी का निर्वहन करें। इसमें समस्त जिला परिषद सदस्य, पंचायत

समिति सदस्य, सरपंच एवं वार्ड पंच की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने समस्त

विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों को

प्रेरित करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे। उन्होंने

आमजन से जो समस्त विभाग आपसी समन्वय एवं टीम भावनाएं से टीकाकरण अभियान

में भागीदारी का निर्वहन करें। उन्होंने क्षेत्र के टीकाकरण से वंचित

लोगों से अपील की है कि वे अभियान में टीकाकरण करायें। उन्होंने मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनीष चैधरी को कामां, अति0 सीएमएचओ

डाॅ0 लक्ष्मण सिंह को पहाडी एवं जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी

डाॅ0 अमर सिंह को नगर क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीनेषन की शत-प्रतिषत

उपलब्धि अर्जित करने के उद्देष्य से ब्लाॅक प्रभारी नियुक्त कर निर्देषित

किया है कि समस्त अधिकारी गुरूवार एवं शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सांय

5 बजे तक संबंधित मुख्यालय पर उपस्थित रहकर अभियान के लक्ष्यों में

शत-प्रतिशत प्रगति लाया जाना सुनिष्चित करेंगे तथा उनके अधीनस्थ ग्राम

पंचायतों में  कोई भी व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीनेषन से वंचित न रहे।

कोेविड हैल्थ सहायकों को लगाया उपखण्ड अधिकारी के अधीन

चिकित्सा विभाग में कार्यरत समस्त सीएचए को तुरन्त प्रभाव से कोविड-19

वैक्सीनेषन कराने के लिए जिले के उपखण्ड कामां, नगर एवं पहाडी के लिए

स्वयं को कार्यमुक्त मानते हुये 8 दिसम्बर को अपनी उपस्थिति संबंधित

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में देने हेतु निर्देशित किया है तथा उनके

मार्गदर्षन में कोविड-19 वैक्सीनेषन का कार्य सम्पादित करेंगे। इसके

अलावा अन्य खण्डों से खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी

सीएचसी को को भी ग्राम पंचायत क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

वे संबंधित क्षेत्र में उपस्थित रहकर कोविड-19 वैक्सीनेषन की शत-प्रतिषत

उपलब्धि अर्जित कराना सुनिष्चित करेंगे।

      बीसीएमओ कामां को ग्राम पंचायत सतवास, ऐंचवाडा, सहेडा, नौनेरा,

सुन्हेरा एवं सोनोखर, बीसीएमओ डीग को ग्राम पंचायत पल्ला, कनवाडा,

छिछरवाडी, सबलाना, ऊदाका, अकाता, धिलावटी एवं लेवडा,     बीसीएमओ बयाना

को ग्राम पंचायत गढीझीलपट्टी, औलन्दा, लुहेसर, बौलखेडा, बरौलीधाऊ,

धर्मषाला एवं विलोंद, सीएचसी प्रभारी कामां को ग्राम पंचायत विलंग,

गढाजान, मूसेपुर, भण्डारा, नन्देरा एवं करमूका,       सीएचसी प्रभारी

जुरहरा को ग्राम पंचायत खेडलीगुमानी, बामनी, नौगांवा, जुरहरी, जुरहरा,

पाई एवं गांवडी, बीसीएमओ रूपवास को ग्राम पंचायत धौलेट, घीसेडा, घाटमिका,

भौंरी, धीमरी एवं पहाडी, सीएचसी कामां के वचिअ को ग्राम पंचायत सहसन,

घोसिंगा, जीराहेडा, मूंगसका, लाडलाका, बमनवाडी, खेडनीमन्ना, सीएचसी

प्रभारी पहाडी को ग्राम पंचायत भैंसेडा, सामलेर,सोमका, सतवाडी, खण्डेवला,

बरौलीडहर, बीसीएमओ सेवर को ग्राम पंचायत रांफ, मातुकी, कैथवाडा,

पीपलखेडा, सीएचसी प्रभारी कुम्हेर को ग्राम पंचायत जोतरूल्ला, गंगोरा,

पापडा, जोतरीपीपल, छपरा, लिवासना, सीएचसी प्रभारी गोपालगढ को ग्राम

पंचायत पथराली, मालिकी, गोपालगढ, खेडलानौआबाद, लाडमका, सीएचसी बरौलीछार

प्रभारी को ग्राम पंचायत सुन्दरावली, रसिया , गंगावक, दुंदावल, तरोंडर,

थून एवं मुढेरा,      बीसीएमओ नगर को ग्राम पंचायत फतेहपुरकलां, खखावली,

मोराका, सैमलाकलां, मूडौती एवं नगरपालिका क्षेत्र नगर, बीसीएमओ कुम्हेर

को ग्राम पंचायत मानौताकलां, भटपुरा, गहनकर, जालुकी, सादपुरी एवं सैमली,

   सीएचसी प्रभारी डीग को ग्राम पंचायत मूडिया, चिरावलमाली, बेर्रू,

खैस्ती, आलमषाह, पेंडका, सिरथला एवं पडलवास, सीएचसी प्रभारी, सीकरी को

ग्राम पंचायत बांसबुर्जा, जलालपुर, खोहरी, तैस्की, झंझार, सिहावली, पुनाय

एवं नगर पालिका क्षेत्र सीकरी, बीसीएमओ भुसावर को ग्राम पंचायत गुलपाडा,

जयश्री, ककराला, पालका, रायपुरसुकैती, उडकीदल्ला, बेला, डाबक एवं नांगल

का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के

निर्देशानुसार प्रत्येक राजस्व ग्राम में 13 कार्मिकों की टीम बनाई गई

हैं जिसमें पटवारी, सचिव, एएनएम, सीएचए, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्कूल

हैडमास्टर लोकल स्कूल, राषन डीलर, मदरसा अध्यापक, कृषि सुपरवाइजर,

काॅपरेटिव संस्थापक, आयुर्वेदकर्मी, बीएलओ, पंचायत सदस्य रहेगंे व

वैक्सीनेषन दिवस पर प्रातः 8.00 बजे स्वयं की सैल्फी से अपने अधिकारी को

अवगत करायेंगे।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार, उपखण्ड

अधिकारी पहाडी संजय गोयल, उपखण्ड अधिकारी नगर सुरेन्द्र प्रसाद, सीएमएचओ

डाॅ मनीष चैधरी, अति. सीएमएचओ डाॅ लक्ष्मण ंिसंह सहित समस्त खण्ड मुख्य

चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


----------------------

टिप्पणियाँ