बिजली की दुर्घटना रोकने का प्रशिक्षण

 बिजली की दुर्घटना रोकने  का प्रशिक्षण


 पचलंगी- एमेरजीँग ऐरा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में श्रीमान संभागियआयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा सेवानिवृत्त इंजीनियर सुपरवाइजर ने इस विद्यालय में उपस्थित होकर सभी  अध्यापकों एवं  विद्यार्थियों को बिजली से वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रख रखाव व ऊर्जा की बचत के बारे मे निशुल्क जानकारी दी  । इनका यह कार्य सराहनिय रहा जिसमे विद्यालय संरक्षक श्रीमान नेकी राम जी बड़सरा, विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रवीण बड़सरा, विद्यालय कर्मचारी विकास शर्मा, लकी शर्मा ,आनन्द कूड़ी,कैलाश सैनी, निशा मीणा ,संतोष योगी, रिंकू भाटी ,नेहा कलावत ,सीमा शर्मा ,पूजा मीणा,मोनिका वर्मा  अन्य शामिल रहे ।

टिप्पणियाँ