रास्ते के विवाद मे पंचायत के दौरान प्रधान व अधिवक्ता पर झोंका फायर, हडकम्प
मिस फायर होने से बाल-बाल बचे अधिवक्ता, जांच मे जुटी दो थानों की फोर्स
सुभाष तिवारी लखनऊ
, प्रतापगढ़। जेठवारा थाना के हरिहरपुर कैलहा गांव के पांती गांव मे रविवार को रास्ते की पंचायत के दौरान फायरिंग को लेकर दहशत फैल गयी। हालांकि फायरिंग मे गांव के प्रधान व संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र बाल-बाल बच गये। घटना की जानकारी होते ही गांव मे जेठवारा तथा महेशगंज के थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ पहुंच गये। वहीं साथी अधिवक्ता पर मिस फायर की जानकारी सोशल मीडिया पर होते ही वकीलों मे भी हडकंप मच गया। हरिहरपुर कैलहा गांव के पांती मे रविवार की सुबह ग्यारह बजे चाचा मिटठूलाल विश्वकर्मा व उनके भतीजे पप्पू विश्वकर्मा के बीच गलियारे से रास्ते के विवाद को हल करने के लिए पंचायत बुलाई गयी थी। पंचायत के दौरान अचानक हरिहरपुर का जहीर का पुत्र शहजाद साइकिल से वहां पहुंचा और प्रधान देवी प्रसाद मिश्र को गाली देते हुए तमन्चे से वकील पर निशाना साधते फायर झोंक दिया। यह फायर मिस हो गया। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आरोपी ने दूसरा फायर भी झोंक दिया। संयोगात यह गोली भी मिस हो गयी। इस बीच पंचायत मे अफरातफरी मच गयी। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने व दुबकने लगे। वहीं आरोपी शहजाद तमंचा लहराते दूर खड़ी दो बाइको पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ मौके से भाग निकला। गांव के प्रधान तथा लालगंज तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा मिस फायर की जानकारी होते ही जेठवारा पुलिस के भी हाथ पांव फूल उठे। आनन-फानन मे जेठवारा एसओ रवीन्द्र नाथ तिवारी तथा महेशगंज थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी भारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। इधर घटना को लेकर प्रधान एवं अधिवक्ता देवी प्रसाद मिश्र ने जेठवारा थाने पहुंचकर आरोपी शहजाद के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं मे तहरीर दी है। एसओ जेठवारा रवीन्द्र नाथ तिवारी का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे लिया जाएगा।
मिस फायर होने से बाल-बाल बचे अधिवक्ता, जांच मे जुटी दो थानों की फोर्स
सुभाष तिवारी लखनऊ
, प्रतापगढ़। जेठवारा थाना के हरिहरपुर कैलहा गांव के पांती गांव मे रविवार को रास्ते की पंचायत के दौरान फायरिंग को लेकर दहशत फैल गयी। हालांकि फायरिंग मे गांव के प्रधान व संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र बाल-बाल बच गये। घटना की जानकारी होते ही गांव मे जेठवारा तथा महेशगंज के थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ पहुंच गये। वहीं साथी अधिवक्ता पर मिस फायर की जानकारी सोशल मीडिया पर होते ही वकीलों मे भी हडकंप मच गया। हरिहरपुर कैलहा गांव के पांती मे रविवार की सुबह ग्यारह बजे चाचा मिटठूलाल विश्वकर्मा व उनके भतीजे पप्पू विश्वकर्मा के बीच गलियारे से रास्ते के विवाद को हल करने के लिए पंचायत बुलाई गयी थी। पंचायत के दौरान अचानक हरिहरपुर का जहीर का पुत्र शहजाद साइकिल से वहां पहुंचा और प्रधान देवी प्रसाद मिश्र को गाली देते हुए तमन्चे से वकील पर निशाना साधते फायर झोंक दिया। यह फायर मिस हो गया। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आरोपी ने दूसरा फायर भी झोंक दिया। संयोगात यह गोली भी मिस हो गयी। इस बीच पंचायत मे अफरातफरी मच गयी। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने व दुबकने लगे। वहीं आरोपी शहजाद तमंचा लहराते दूर खड़ी दो बाइको पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ मौके से भाग निकला। गांव के प्रधान तथा लालगंज तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा मिस फायर की जानकारी होते ही जेठवारा पुलिस के भी हाथ पांव फूल उठे। आनन-फानन मे जेठवारा एसओ रवीन्द्र नाथ तिवारी तथा महेशगंज थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी भारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। इधर घटना को लेकर प्रधान एवं अधिवक्ता देवी प्रसाद मिश्र ने जेठवारा थाने पहुंचकर आरोपी शहजाद के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं मे तहरीर दी है। एसओ जेठवारा रवीन्द्र नाथ तिवारी का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे लिया जाएगा।