*मसीही जागृति मंच ने उठाई पूरे वेतन देने की माँग बिशप कार्यक्रमों में स्कूल के पैसों को ना करे बर्बाद त्योहारी सीज़न में शिक्षकों को मिले पूरा वेतन*
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज
मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज सीबीएससी बोर्ड
शाखा के निकाले गए शिक्षकों की माँग को लेकर मसीही जागृति मंच लगातार लड़ाई लड़ रहा है। एक बार फिर मसीही जागृति मंच के उपाध्यक्ष पी०जॉनसन ने डायसेस ऑफ़ लखनऊ के बिशप पीटर बलदेव से अपील किया है कि स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में पैसे बर्बाद करने से अच्छा होगा की बिशप पीटर बलदेव पीड़ित शिक्षकों की मदद कर सभी को बकाया वेतन से तीन महीने का वेतन दें। साथ ही साथ स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों और कर्मचारियों को पूरा वेतन मिले । पी०जॉनसन ने अपने बयान में बोला है कि बिशप पीटर बलदेव एक धर्मगुरु है ऐसे में धर्म की और अपने लोंगो की रक्षा करना उनका कर्तव्य होना चाहिए । जॉनसन ने बोला की शिक्षकों का वेतन बिशप की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । और यदि प्रिन्सिपल योजना लाल वेतन देने में हिलाहवाली करतीं है तो अकाउंट्स की जाँच करायी जाय।
मशीह जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर क्रिसमस फेस्टिवल पर 3 महीने का बकाया वेतन से वेतन देने की मांग की है मायके डेनियल ने कहा कि अगर भी सब अपनी चेयरमैन की कुर्सी नहीं संभाल पा रहे तो अपने पद से इस्तीफा दे दें पिंटू तिवारी की कठपुतली बनकर ना करें कार्य बैठक का संचालन रमेश कुमार वर्मा ने किया बैठक में मुख्य रूप से पी लाल आर प्रसाद महिमा अनीता फैक्ट्रीक राजन दास संजय सिंह सुनील एस डेनियल विजय लाल विजय मशीह सबरीना हेनरी संजय खन्ना सदाशिव कुशवाहा दीपका राय विनीता बनर्जी राजू जॉर्ज सुनील भारतीय आदि पदाधिकारी तथा शिक्षक उपस्थित थे बैठक का आयोजन जमुना मिशन कैंपस में किया गया