महिला अधिकारिता महिला बाल विकास विभाग जयपुर द्वारा उड़ान योजना का शुभारंभ

चोमूआज दिनांक 19 दिसंबर 2021 को महिला अधिकारिता महिला बाल विकास विभाग जयपुर द्वारा उड़ान योजना का शुभारंभ


श्रीमान मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत एवं माननी या मंत्री महोदय श्रीमती ममता भूपेश के द्वारा किया गया इसी श्रंखला में बाल विकास परियोजना गोविंदगढ़ के अटल सेवा केंद्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन प्रधान गोविंदगढ़ श्री रामस्वरूप जी यादव उप प्रधान श्रीमती कमला चौधरी एसडीएम श्री राहुल जैन विकास अधिकारी श्री भागीरथ जी मीणा सीडीपीओ श्रीमती संतोष जैन महिला पर्यवेक्षक विद्या शर्मा एवं गुलाब चौधरी द्वारा किए गए इसी कड़ी में विभागीय आदेश अनुसार परियोजना गोविंदगढ़ के पांच आंगनवाड़ी केंद्रों पर उप प्रधान श्रीमती कमला चौधरी वार्ड एवं वार्ड पंच गोविंदगढ़ और सीडीपीओ श्रीमती संतोष जैन महिला पर्यवेक्षक विद्या शर्मा गुलाब चौधरी उषा वर्मा किरण चौहान विमलेश कुमारी शांता सोनी मंजू मावलिया अमित खंडेलवाल के नेतृत्व में महिलाओं को एवं स्कूल नहीं जाने वाली किशोर बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण किए गए जिसमें योजना का मुख्य उद्देश्य 10 वर्ष से 45 वर्ष की किशोर बालिका एवं महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण एवं स्वच्छता और स्वास्थ्य एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको ऋण देकर रोजगार दिलवा कर उनकी  आय में वृद्धि की जा सके इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता सहायिका एवं आशा सहयोगिनी साथियों का सहयोग रहा

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र