कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कोविड वेक्सीनेशन कवरेज को शत प्रतिशत करने के दिये निर्देश*

 *कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कोविड वेक्सीनेशन कवरेज को शत प्रतिशत करने के दिये निर्देश*



*चिरंजीवी शिविरों में जरूरत मंद को हर सम्भव दिलाये ईलाज* 


झुंझुनूं सुरेश सैनी16 दिसम्बर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक कलेक्टर सभागार में गुरुवार को कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में  आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर यूडी खान ने सभी चिकित्सा अधिकारियों से कोविड वेक्सीनेशन के कवरेज को शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। इसके लिए आवश्यकता अनुसार रणनीति तैयार कर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी को वेक्सीनेशन की डोज लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने डॉक्टर्स को स्वयं फील्ड में उतरकर वेक्सीनेशन से छूटे लोगो को समझाकर वेक्सीनेट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर यूडी खान ने चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में जरूरतमंद लोगों को उपचार मुहैय्या करवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि भले ही मरीज के घर जाना पड़े या उसे एम्बुलेंस के जरिये शिविर तक लाना पड़े लेकिन कोई जरूरत मंद इलाज से छूटना नही चाहिए। उन्होंने शिविरों में वृद्ध जनों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी निर्देशित किया उन्होंने बताया कि सरकार ने अब रजिस्ट्रेशन के लिये  प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान किया है जिसके तहत पांच रजिस्ट्रेशन करवाने पर 500 रुपये और इसके बाद और रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रति रजिस्ट्रेशन 100 रुपये प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य कार्यकर्ता या प्रेरक को मिलेगी। उन्होंने सुपरस्प्रेडर की कोविड टेस्ट सेम्पलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने टीबी के लिये टेस्टिंग बढ़ाने की भी बात की। बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सभी योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ गुर्जर ने सभी विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर कम प्रगति वाले चिकित्सा अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने कोविड 19 और सीजनल डिजीज, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, डीटीओ डॉ विजय कुमार ने टीबी कार्यक्रम की समीक्षा की, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह ने निशुल्क दवा योजना और आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने रूटीन टीकाकरण और कोविड टीकाकरण की समीक्षा की। बैठक में ई संजीवनी के माध्यम से बेहतर कार्य करने पर बीडीके अस्पताल की प्रशंसा की गई। बैठक पीएमओ वीडी बाजिया सहित सभी बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी एवं एनएचएम के सभी जिला समन्वयक और प्रबंधक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र