इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रय पर मिलेगा अनुदान

 इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रय पर मिलेगा अनुदान


भरतपुर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण करने एवं

पेट्रोल, डीजल का संवर्धन करने हेतु इलेक्ट्रिक वाहन के क्रय को

प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की आईजी, एसजीएसटी राशि का

पुर्नभरण एवं एक मुश्त अनुदान दिया जाएगा।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि  यह अनुदान 1 अप्रैल

2021 से 31 मार्च 2022 तक पंजीकृत किये गये वाहनों पर देय होगा। उन्होंने

बताया कि दोपहिया वाहन पर 2 ाूी बैट्री क्षमता पर 5 हजार रूपये का

अनुदान, 4 ज्ञॅभ् बैट्री क्षमता पर 7 हजार रूपये का अनुदान, 5 ज्ञॅभ्

बैट्री क्षमता पर 9 हजार रूपये का अनुदान एवं 5 ज्ञॅभ् बैट्री क्षमता से

अधिक पर 10 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है।

इसी प्रकार तिपहिया वाहन (ई-रिक्शा, ई-ऑटो, ई-भारवाहन) पर 3 ज्ञॅभ्

बैट्री क्षमता पर 10 हजार रूपये का अनुदान, 4 ज्ञॅभ् बैट्री क्षमता पर 15

हजार रूपये का अनुदान, 5 ज्ञॅभ् बैट्री क्षमता पर 17 हजार रूपये का

अनुदान एवं 5 ज्ञॅभ् बैट्री क्षमता से अधिक पर 20 हजार रूपये का अनुदान

दिया जा रहा है।

आम जन इस योजना का अधिक से अधिक से लाभ लेकर, पर्यावरण प्रदूषण को रोकने

में अपना सहयोग देवें।

----------------------

टिप्पणियाँ