जिला कलक्टर ने चिड़ावा और झुंझुनूं की इंदिरा रसोई में बैठकर खाना खाया

 जिले भर में अचानक से हुआ इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण


जिला कलक्टर ने चिड़ावा और झुंझुनूं की इंदिरा रसोई में बैठकर खाना खाया




झुंझुनूं, (सुरेश सैनी)11 दिसंबर। राज्य में कोई भूखा नहीं सोए, इस उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई महत्वकांक्षी ‘इंदिरा रसोई’ की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। शनिवार को जिला कलक्टर उमरदीन खान के निर्देशानुसार सभी उपखंडों में उपखंड अधिकारियों ने तो इंदिरा रसोई को निरीक्षण किया ही, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने स्वयं भी चिड़ावा और झुंझुनूं के निजी बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया और वहां बैठकर खाना भी खाया। जिला कलक्टर ने इस दौरान वहां शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने खाने की गुणवत्ता भी जांची। उन्होंने इंदिरा रसोई संचालकों को कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि आमजन को रियायती दर पर गुणवत्तापरक भोजन मिले और कोई भूखा नहीं सोए। उन्होंने आगाह किया कि भोजन की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं करे। आमजन को इंदिरा रसोई को पूरा लाभ मिले। इसके अलावा सूरजगढ़ में एसडीएम दीपांशु सांगवान, बिसाऊ में एसडीएम साधूराम जाट, खेतडी में एसडीएम जयसिंह ने भी गहन निरीक्षण किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र