*कुशलगढ क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया की अध्यक्षता में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में कई निर्णय लिए*
*ललित गोलेछा की रिपोट✍🏽*
स्थानीय चिकित्सालय परिसर में आयोजित बैठक में विधायक खड़ियाने कहा कि चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीजों की उपचार में आवश्यक दवाइयों के उपकरण एवं हॉस्पिटल परिसर में प्रतीक्षालय अन्य निर्माण की स्वीकृति देते हुए कहा कि चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की बात कहते हुए कहा कि कुशलगढ़ चिकित्सालय में यहां चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं ऐसे में प्रतिनियुक्ति नहीं होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं में मरीजों का प्राथमिकता पूर्ण उपचार करने के लिए चिकित्सालय में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए
स्मरण रहे कि कुशलगढ़ चिकित्सालय में डेढ़ सौ बेड का हॉस्पिटल है जहां 26 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं ऐसे में मात्र 6 चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं
*कुशलगढ़ चिकित्सा प्रभारी डॉ मजहर हुसैन* ने कहा कि चिकित्सालय में आवश्यक सामग्री उपकरण खरीद की स्वीकृति होने से मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इस अवसर पर वह *खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद उज्जैनिया* *कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट* ने कहां की चिकित्सालय में चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं जहां तक जहां तक रिक्त पदों का सवाल है हम प्रयास करेंगे कि चिकित्सा मंत्री से मिलकर रिक्त पदों को भरने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि हमारी क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया चिकित्सालय की समस्याओं को लेकर चिंतित है
*जनपद युवा नेता विजय सिंह खड़िया* अपने विचार व्यक्त किए ओएस राजेंद्र पवार लेखा सहायक कजोड़मलआदि उपस्थित थे